
बाराबंकी में छात्रों पर हुआ लाठीचार्ज तो अलीगढ़ में हंगामा, अखिलेश पर भी बरसे लोग
बाराबंकी के श्रीराम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी के गेट पर ABVP कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें 25 से अधिक लोग घायल हुए थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए और सीओ हर्षित चौहान को हटाया. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर सरकार को नाकाम बताया. अलीगढ़ में लोगों ने लाठीचार्ज की निंदा की और छात्रों के भविष्य की चिंता जताई.