गोली मार दो, हम तुम्हें जूते मारेंगे… DIOS ऑफिस बना रणक्षेत्र, शिक्षक और लेखाधिकारी आपस में भिड़े
मुरादाबाद के जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ. लंबित वेतन को लेकर शिक्षक संघ के नेताओं और लेखाधिकारी आपस में भिड़ गए. जिससे शिक्षा विभाग में अनुशासन की सीमाएं टूटती नजर आईं. दोनों पक्षों के बीच विवाद धमकियों तक पहुंच गई, जिसके बाद जीडी शिक्षा विभाग को हस्तक्षेप करना पड़ा.

मुरादाबाद के शिक्षा विभाग में लंबित वेतन के विवाद ने तूल पकड़ा लिया है. इसको लेकर शनिवार को शिक्षक संघ के नेताओं और लेखाधिकारी के बीच तीखी बहस हुई. शिक्षा विभाग में अनुशासन की सीमाएं उस समय टूटती नजर आईं, जब जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) कार्यालय में दोनों पक्षों के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई. जीडी शिक्षा विभाग ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया और उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई.
शिक्षक संघ के नेताओं और लेखाधिकारी के बीच बहस के दौरान धमकियां भी दी गईं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिससे विभाग की साख पर सवाल खड़े हो रहे हैं. जानकारी के अनुसार, शिक्षक संघ के कुछ नेता वेतन से जुड़ी समस्या को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक और लेखाधिकारी से मुलाकात करने पहुंचे थे. बातचीत के दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया और DIOS ऑफिस रणभूमि में बदल गई.
गोली और जूते मारने तक पहुंची गई बात
वायरल वीडियो में लेखाधिकारी भावुक होते हुए यह कहते नजर आ रहे हैं कि ‘गोली मार दो मुझे, जूते मारने की बात करते हो… तो वहीं एक शिक्षक नेता उन्हें सीधे शब्दों में धमकाते हुए कहता है, ‘हम मारेंगे तुम्हें जूते’. मामले के तूल पकड़ने पर जीडी (ग्रुप डायरेक्टर) शिक्षा विभाग, मनोज द्विवेदी ने हस्तक्षेप कर स्थिति को शांत कराया. उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्षों से बातचीत कर समझौता कराया.
विवाद अनावश्यक रूप से बढ़ा- DIOS
जीडी शिक्षा विभाग ने दोनों पक्षों को इस प्रकार की घटनाओं से बचने की सख्त हिदायत दी है. जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी ने भी विवाद की पुष्टि करते हुए कहा कि विवाद अनावश्यक रूप से बढ़ा, दोनों पक्षों को समझाकर शांत किया गया है. मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी. विभागीय अधिकारियों से अपेक्षा होती है कि वे संयम और मर्यादा में रहकर संवाद करें, ताकि शिक्षा व्यवस्था की गरिमा बनी रहे.
इस घटना ने सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों के बीच व्यवहार और संवाद के स्तर को लेकर चिंता जरूर बढ़ा दी है. जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि शिक्षक संघ की समस्या का समाधान कर दिया गया है. लंबित वेतन एक-दो दिन के अंदर उनके खाते में पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ये कोई विभागीय विवाद नहीं है. ये आपस में सुलझा दिया गया है.



