नोएडा में यहां होंगे हिरण, दिखेगी जंगल जैसी सुंदरता…सफारी सनसेट भी है बनाने की तैयारी
नोएडा में ही जंगल जैसी सुंदर और प्रकृति के नजदीक होने का एहसास मिल सके इसके लिए यहां पर डियर पार्क और सनसेट सफारी तैयार किए जाएंगे. यहां पर कई सारे चिड़ियाघरों से अलग-अलग वैराइटी के हिरण लाये जाएंगे.

उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-91 में बायोडाइवर्सिटी पार्क बनाए जाने की तैयारी की जा रही है. इसे और खूबसूरत बनाए जाने के लिए इसमें एक सनसेट सफारी और एक हिरण पार्क बनाने के लिए डिजाइन तैयार किया गया है. इस पार्क के चारों ओर बाउंड्री तैयार की जाएगी. यहां के हिरण पार्क में अलग-अलग बाड़े तैयार किए जाएंगे, जिसमें कई तरह के प्रजातियों के हिरण को रखा जाएगा.
हिरणों के स्वास्थ्य और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यहां उनके लिए पानी का खास ध्यान रखा जाएगा. गर्मी और बरसात के मौसम में भी हिरणों को ठंडा और साफ पानी मिल सके, इसके लिए पानी को साफ करने की व्यवस्था भी रखी जाएगी. यहां लैंडस्केप तथा टोपोग्राफी (भू-आकृति) के अनुसार संरचनाओं से मिली मिट्टी से बाउंड्री बनाई जाएगी.वीकेंड और छुट्टियों में यहां आने वाले पर्यटक इस जगह का लुत्फ उठा सकें इसके लिए कई सारे सुंदर झूलों की भी व्यवस्था होगी.
36 करोड़ से तैयार किया जा रहा ये पार्क
डियर पार्क सनसेट सफारी प्रोजेक्ट को 36 करोड़ रुपये की लागत से 32 एकड़ के एरिया में बनाया जाना है. यहां पर अलग-अलग चिड़ियाघर से हिरण को लाया जाएगा. ये चिड़ियाघर कानपुर, हैदराबाद, लखनऊ आदि के हैं. कुल 132 हिरण लाए जाने की तैयारी है. यहां पर कृत्रिम झील भी तैयार की जाएगी.
झील के चारों ओर वॉकिंग ट्रैक, मिट्टी की जाली व रोड से बनाई जाएगी. पार्क को विशेष लाइटिंग से सजाया जाएगा ताकि रात में हिरण घूमते दिखाई दें. लेकिन, हिरण के जंगल की तरह के माहौल में आसानी से नजर आएं. यानी पार्क में पूरी तरह से जंगल का नजारा देखा जा सकेगा. भागदौड़ भाग जिंदगी से लोग यहां आकर खुद को प्रकृति के करीब महसूस कर सकेंगे.