मुख्तार अंसारी के जमीन पर सरकार का हाउसिंग प्रोजेक्ट, कबसे कर सकेंगे फ्लैट की बुकिंग?
उत्तर प्रदेश सरकार अब माफियाओं की निशानियों को मिटाकर आम जनता के लोगों के इस्तेमाल पर काम कर रही है. लखनऊ की पॉश कॉलोनी डालीबाग में माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर अब सरकार एक अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट ला रही है. इस योजना के तहत 72 फ्लैट्स बनाए जा रहे हैं. जानते हैं इसमें कौन कर सकता है अप्लाई?

उत्तर प्रदेश में माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे में पड़ी जमीनों पर अब सरकार की तरफ से हाउसिंग प्रोजेक्ट खड़ा किया गया है. सरकार की तरफ से तैयारी है कि इस फेस्टिव सीजन तक इस योजना को लोगों के लिए खोली जाएगा. इस प्रोजेक्ट पर काम आने वाले 15 दिनों में शुरू कर दिया जाएगा. लखनऊ की पॉश कॉलोनी डॉलीबाग इलाके में 72 फ्लैट्स की योजना तैयार की गई है. इसके बारे में एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा की तरफ से जानकारी दी गई है. दशहरा या दीपावली तक इसे खोले जाने की तैयारी है.
रजिस्ट्रेशन के बाद लॉटरी में होगा अलॉटमेंट
इस पॉश इलाके में मिलने वाले फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन के बाद लॉटरी के जरिए अलॉटमेंट किया जाएगा.ग्राउंड फ्लस थ्री कैटेगरी के ये फ्लैट 360 वर्ग फीट क्षेत्रफल के होंगे.इन फ्लैट्स की कीमत नौ से साढ़े नौ लाख रुपये तक हो सकती है. ये फ्लैट्स इसलिए भी बेहद खास हैं, क्योंकि यहां पर 20 मीटर चौड़ी सड़कें हैं. ये सड़कें हैदर कैनाल बंधे पर हैं. ऐसे में इन फ्लैट्स तक पहुंचने के लिए दो सार्सों की सुविधा है. जिसमें से पहला मुख्य डालीबाग रोड से होता हुआ आता है और दूसरा बंधा रोड से गुजरकर आता है.
कौन कर सकता है अप्लाई?
इस स्कीम के लिए ऐसे लोग अप्लाई कर सकेंगे, जिनकी एक साल की इनकम तीन लाख रुपये है. ये योजना खासतौर पर EWS श्रेणी के लोगों के लिए मुहैया कराई गई है. यानी इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए कैटगरी ईडब्ल्यूएस होनी चाहिए. इसके अलावा जिनके इस शहर में घर हैं वो यहां पर अप्लाई नहीं कर सकेंगे. यहां पर जिसके पहले से खुद के घर हैं वो इस स्कीम के लिए अप्लाई नहीं कर सकेंगे. साथ ही जो भी इसके लिए अप्लाई करेंगे, उन्हें घर न होने का शपथ पत्र भी देना पड़ेगा.