नोएडा: दांत से काटा, थप्पड़ मारकर जमीन पर पटका; 15 महीने की बच्ची संग केयर टेकर ने की बर्बरता

उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक 15 महीने की बच्ची को पीटने का मामला सामने आया है. सेक्टर 137 में केयर टेकर ने बच्ची को दांत काटा, थप्पड़ मारे और उठाकर जमीन पर भी पटक दिया. इसकी वजह से मासूम रोती चिल्लाती रही. लेकिन, केयर टेकर की बर्बरता बंद नहीं हुई. पेरेंट्स से दूर बच्ची का ये हश्र आपको परेशान कर सकता है.

बच्ची के शरीर पर निशान

अगर किसी छोटे बच्चे के पेरेंट्स वर्किंग हैं और उनके घर में कोई और भी देखभाल करने के लिए नहीं है तो वे आमतौर पर डे-केयर में उन्हें छोड़कर चले जाते हैं. अगर आप भी ऐसे ही पेरेंट्स में से एक हैं तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि किसी अनजान शख्स के भरोसे अपने बच्चे को किसी और की निगरानी में भेजना कितना खतरनाक हो सकता है. ये मामला नोएडा सेक्टर 137 का है.

यहां पर एक केयर टेकर ने पता नहीं किस खुन्नस और गुस्से का शिकार 15 महीने की मासूम बच्ची को बनाया. उसने बच्ची को गोद में तो ले रखा था, लेकिन उसे कई बार थप्पड़ मारा. थप्पड़ मारने पर भी जब उसका मन नहीं भरा तो उसने बच्ची को दांत काटा, वहां मौजूद रही बेल्ट से पीटा और जमीन पर पटक दिया. ये सब बातें हवा हवाई नहीं हैं, बल्कि इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. बच्ची के पेरेंट्स की शिकायत पर मेड को हिरासत में लिया है.

बच्ची के शरीर पर दांत काटने के निशान

हर दिन की तरह 4 अगस्त के दिन जब मां बच्ची को केयर टेकर के पास से वापस घर लेकर आई तो वो लगातार रो रही थी. पहले तो मां को कुछ समझ नहीं आ रहा था लेकिन, जब उसने बच्ची के कपड़े बदले तो उसके शरीर पर बड़े-बड़े दांत के निशान देखकर दंग रह गई. उसने तुरंत सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो देखा एक केयर टेकर बच्ची को बुरी तरह से पीटती है और पता नहीं किस रंजिश और खीझ का निशाना 15 महीने की बच्ची को बनाती है.

उल्टा पेरेंट्स पर भड़की

जब बच्ची के पेरेंट्स उसके शरीर पर निशान देखकर केयर टेकर और केयर डे के प्रमुख के पास पहुंचे तो उन्होंने इस तरह की बात को नकार दिया. इतना ही नहीं वो उल्टा इन्हीं लोगों पर भड़क गया. ऐसे में उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बात केयर टेकर को पकड़कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.