नोएडा और ग्रेटर नोएडा वालों के लिए खुशखबरी, अब दिल्ली एयरपोर्ट से मिलेगी लग्जरी बस

आप अगर दिल्ली से नोएडा बस के जरिए सफर करना चाहते हैं और मेट्रो रुट्स में बदलाव के लेकर मुश्किलों से बचना चाहते हैं तो आपको खुश करने वाली खबर है. अब फ्लिक्स बस की लग्जरी सुविधा के जरिए 199 रुपये में इस सफर को आसान बना सकते हैं. इस सुविधा को जल्द ही शुरू किया जाना है.

फ्लिक्स बस (फाइल फोटो)

दिल्ली से नोएडा और ग्रेटर नोएडा जाने वाले लोगों के खुशखबरी है. इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को लग्जरी बस की सुविधा मिलने जा रही है. इस लग्जरी बस से ट्रैवल करने वाले यात्रों को 199 रुपये देने होंगे.इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट के मैनेजमेंट डायल की फ्लिक्सबस पार्टनरशिप में इस लग्जरी बस को शुरू करने की तैयारी में है.

कहां से होकर गुजरेगी ये लग्जरी बस?

इस इंटरसिटी बस में आम तौर पर जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था रहेगी. इस बस की सबसे खास बात ये है कि ये सफर करने वाले लोगों के लिए 24 घंटे मौजूद रहेगी. लोग इससे पूरे हफ्ते सफर कर सकेंगे. ये बजे आईजी एयरपोर्ट से चलेगी और नोएडा में सेक्टर 16, बॉटेनिकल गार्डेन, गोल्फ कोर्स रोड,गौर सीटी सहित और भी कुछ जगहों से होकर गुजरेगी.

इस बस में टाइम ट्रैकिंग से लेकर चार्जिंग पोर्ट, सामान रखने के लिए प्रॉपर स्पेस, कैमरा और कंफर्टेबल सीट की सुविधा मौजूद होगी. ये बस यात्रियों को 130 मिनट में दिल्ली से ग्रेटर नोएडा का सफर कराएगी.

इस बस की पहचान कैसे करें?

अगर आप भी इस बस से ट्रैवल करने का मन बना रहे हैं तो आने वाले समय में इसकी पहचान करने के लिए इसके कलर और डिजाइन पर फोकस करना होगा. हरे रंग की इस पर फ्लिक्स बस लिखा होगा. FliX Bus के ऑफिशियल बस अकाउंट पर जाकर इसके और भी डिजाइंस को देखा जा सकता है, जहां पर इस लग्जरी बस को पहचानने की सुविधा होगी.

टिकट बुकिंग कैसे होगी?

इस बस के लिए टिकट बुकिंग की सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में उपलब्ध रहेगी. ऑनलाइन माध्यम में रेडबस, मेकमाई ट्रिप, पेटीएम के साथ-साथ इसकी ऑफिशियल वेबसाइट flixbus.in पर बुकिंग कराई जा सकेगी. वहीं ऑफलाइन इसके टिकट काउंटर इनके टर्मिनल पर मौजूद रहेंगे. बस फिर क्या ये लग्जरी बस मेट्रो में लोगों की भीड़ को थोड़ी कम करेगी और यात्रियों को सुरक्षित ट्रैवल करने का अच्छा विकल्प देगी.