UP: मृत महिला के खाते में कहां से आए एक अरब रुपये? 2 महीने पहले हुई मौत, बैंक से लेकर IT विभाग तक हैरान
ग्रेटर नोएडा के ऊंची दनकौर में दो महीने पहले मृत महिला के बैंक खाते में अचानक से 1 अरब रुपये जमा हो गए है. बेटे को बैंक के मैसेज से इसकी जानकारी हुई तो वह पड़ताल करने बैंक पहुंचा. उसके खाते की डिटेल देखकर खुद बैंक के अधिकारी भी हैरान रह गए. फिलहाल पुलिस और आयकर विभाग मामले की जांच कर रहे हैं. अभी तक पैसे के स्रोत का पता नहीं चल पाया है.

राष्ट्रीय राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा में दो महीने पहले मर चुकी एक महिला के एकाउंट में एक अरब एक करोड़ रुपये आ गए हैं. महिला के बेटे को अपने मोबाइल पर जब बैंक का संबंधित मैसेज मिला तो वह देखकर हैरान रह गया. वह तुरंत बैंक पहुंचा और इसकी जानकारी लेनी चाही. इसके बाद बैंक प्रबंधन ने एकाउंट डिटेल निकाली तो वह खुद भी हैरान हो गए. तत्काल मामले की जानकारी आयकर विभाग और पुलिस को दी गई. मामला ग्रेटर नोएडा में ऊंची दनकौर मोहल्ले की है. खबर मिलने के साथ ही पुलिस और आयकर विभाग की टीम ने महिला के घर और बैंक में डेरा डाल दिया है.
पुलिस की पूछताछ में महिला के बेटे ने बताया कि उसकी मां की मौत दो महीने पहले ही हो गई थी. वह अपनी मां का बैंक अकाउंट बंद कराने की सोच ही रहा था कि सोमवार को उसे बैंक का यह मैसेज मिला. वह तुरंत बैंक पहुंचा और इसकी डिटेल निकलवाई. पता चला कि खाते में 10,01,35,60,00,00,0 0,00,00,01,00,23,56 ,00,00,00,00,299 रुपये आए हैं. यह डिटेल देखकर महिला का बेटा ही नहीं, बैंक के अधिकारी भी हैरान रह गए. देखते ही देखते यह खबर पूरे इलाके में फैल गई. हालांकि यह साफ नहीं हो सका कि यह पैसे कहां से आए और किसने भेजे.
बैंक में रात भर चली पूछताछ
आनन फानन में बैंक प्रबंधन ने आयकर विभाग और पुलिस को सूचना दी. इस सूचना के बाद दनकौर थाना प्रभारी खुद बैंक पहुंच गए. उन्होंने महिला के बेटे को बैंक में बैठाकर पूरी रात पूछताछ की. चूंकि मामले की जांच में इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी भी शामिल हो गए हैं, इसलिए बैंक प्रबंधन ने इस संबंध में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. उधर, घटना के बाद से सोशल मीडिया में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है. अब हर आदमी यही पूछता नजर आ रहा है कि आखिर इतनी बड़ी रकम आई तो आई कैसे?
गायत्री देवी के नाम है अकाउंट
पुलिस के मुताबिक यह अकाउंट ऊंचा दनकौर की रहने वाली गायत्री देवी के नाम है. उनकी दो महीने मौत हो चुकी है. उनके बेटे दीपक ने की सूचना पर बैंक ने फिलहाल अकाउंट फ्रीज कर दिया है. आयकर विभाग मामले की जांच कर रहा है. दीपक ने बताया कि उसके मोबाइल पर इतनी बड़ी रकम जमा होने का मैसेज आया तो उसे भरोसा नहीं हुआ. ऐसे में उसने कुछ रकम किसी को ट्रांसफर करने की कोशिश की. लेकिन सभी ट्रांजेक्शन फेल हो गए. इसके बाद उसने बैंक आकर खाते की डिटेल निकलवाई.
पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले
दनकौर में मृत महिला के खाते में इतनी बड़ी रकम आने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले ग्रेटर नोएडा से सटे गाजियाबाद में रहने वाले एक मजदूर के खाते में भी करोड़ों रुपये जमा होने की सूचना मिली थी. मेरठ का रहने वाला यह मजदूर गाजियाबाद के लोनी में रहकर मजदूरी करता था. उसका भी बैंक अकाउंट कोटक महिंद्रा बैंक में ही था. खाते में इतने रुपये देखकर वह मजदूर इस कदर दहशत में आ गया कि तुरंत गाजियाबाद से भागकर मेरठ पहुंच गया और आज तक वापस नहीं लौटा.



