नोएडा में मिली सिरकटी लाश, कातिल तक कैसे पहुंची पुलिस? हैरान कर देगा ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा

नोएडा में मिली सिरकटी महिला की लाश का रहस्य पुलिस ने सुलझा लिया है. एक एंक्लेट के सुराग से इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है. प्रेमी बस ड्राइवर ने शादी के दबाव में इस वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद उसने लाश के टुकड़े कर अलग-अलग जगह फेंक दिए थे.

सांकेतिक तस्वीर

10 दिन पहले नोएडा सेक्टर 39 के एक नाले में मिली एक महिला की सिर कटी लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस ब्लाइंड केस की जांच में में प्रेम संबंध और शादी के लिए दबाव बनाने पर हत्या का मामला सामने आया है. लेकिन इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा बहुत हैरतंगेज है. महज एक एंक्लेट से सुराग तलाशते हुए पुलिस ने ना केवल वारदात की सभी कड़ियों को जोड़ लिया, बल्कि इन कड़ियों को जोड़ते हुए हत्यारोपी प्रेमी को भी धर दबोचा है.

बता दें कि 6 नवंबर की सुबह सेक्टर 39 के नाले में एक महिला का शव तैरता हुआ मिला था. लाश से महिला का सिर गायब था. ऐसे में पहचान मुश्किल थी. फोरेंसिक टीम ने शव की जांच की. बताया कि महिला की हाईट करीब 5 फीट 4 इंच हो सकती है. महिला के पैरों में एक चांदी का एंक्लेट मिला. चूंकि शव की मौके पर पहचान नहीं हो सकी. ऐसे में नोएडा से सटे उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के अलावा दिल्ली पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस 40 टीमों को लाश की तस्वीरें लेकर अलग अलग थानों में भेजा गया. मीसिंग पर्सन रेकॉर्ड, क्राइम रेकॉर्ड ब्यूरो आदि की डिटेल खंगाली गई.

नौ टीमों ने ऐसे सुलझाया केस

डीसीपी यमुना प्रसाद के मुताबिक शव की पहचान ना होने की वजह से मामला पेंचीदा होता जा रहा था. ऐसे में 9 स्पेशल टीमों का गठन किया गया. इन सभी टीमों को अलग अलग टारगेट दिए गए. कोई टीम सीसीटीवी खंगाल रही थी तो किसी टीम को नोएडा में एग्जिट और एंट्री करने वाले वाहनों की निगरानी का काम दिया गया. एक टीम घटना स्थल पर आने जाने वाले वाहनों पर नजर रख रही थी. इसी दौरान मामले की जांच करते बरौली पहुंची पुलिस टीम को पता चला कि इस तरह का एंक्लेट एक युवती प्रीति पहनती है और वह करीब एक सप्ताह से गायब है. इस क्लू की जांच करते हुए पुलिस को पता चला कि प्रीति एक बस ड्राइवर से प्यार करती थी.

ड्राइवर ने कबूली वारदात

इसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर बस ड्राइवर को हिरासत में लिया. इस दौरान बस की भी जांच की गई. बस की फर्स पर बिछाई गई मैट पर खून के ट्रेसेज मिलने के बाद पुलिस ने ड्राइवर के साथ सख्ती किया तो उसने वारदात कबूल लिया. फिर पुलिस ने आरोपी ड्राइवर की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल चाकू, महिला का सिर और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए. आरोपी ने बताया कि उसने पहले महिला का गला रेता और फिर उसे धड़ से अलग कर अलग अलग स्थान पर फेंक दिया था.

इसलिए दिया वारदात को अंजाम

आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह शादीशुदा है और तीन बच्चे भी हैं. बावजूद इसके, प्रीति के साथ उसके अवैध संबंध थे. कुछ समय से प्रीति उसे अपने पत्नी बच्चों को छोड़कर उसके साथ शादी के लिए दबाव बना रही थी. जबकि वह इसके लिए तैयार नहीं था. ऐसी स्थिति पांच नवंबर की शाम को उसने बहाने से अपनी बस में बुलाया और चाकू से गला रेत दिया. इसके बाद आरोपी ने बस की मैट में ही लपेट कर प्रीति की लाश को सेक्टर 39 नाले में फेंक दिया और सिर के साथ चाकू और खून से सने कपड़ों को गाजियाबाद में नया बस स्टैंड के पास नाले में फेंक दिया था.