जेवर एयरपोर्ट पर उड़ान के लिए करना होगा और इंतजार, उद्घाटन अटका; एयरोड्रम लाइसेंस बना रोड़ा
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन तिथि अभी तक तय नहीं हो पायी है. एयरोड्रम लाइसेंस न मिलने के कारण उद्घाटन अटका हुआ है. डीजीसीए की मंजूरी के बिना यहां उड़ानें शुरू नहीं हो सकतीं. निर्माण कार्य लगभग पूरा है, फिर भी कोई निश्चित उद्घाटन तारीख तय नहीं है. लोगों को उड़ान के लिए अभी और इंतजार करना होगा.
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) पर अभी उड़ानें शुरू होने में वक्त लगेगा. इस मेगा प्रोजेक्ट की शुरुआत पर तकनीकी ब्रेक लग गया है. भारत के सबसे बड़े ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को लेकर उत्सुकता है, लेकिन जनता को अभी भी डीजीसीए की हरी झंडी का इंतजार करना होगा, जो उड़ानों की शुरुआत के लिए अनिवार्य है.
जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है. एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले मिलने वाला सबसे अहम एयरोड्रम लाइसेंस अभी जारी नहीं हुआ है, जिसकी वजह से उद्घाटन की तारीख अनिश्चित बनी हुई है. NIAL के चेयरमैन राकेश कुमार सिंह ने कहा की एयरोड्रम लाइसेंस मिलने के बाद ही उद्घाटन की कोई प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.
उद्घाटन को लेकर चल रही अटकलें केवल कयास
एयरपोर्ट का काम शुरुआत से ही युद्धस्तर पर चल रहा है. लगभग रनवे का काम भी पूरा हो चुका है. एयरपोर्ट पर टर्मिनल का अंतिम काम रनवे मार्किंग इंटीरियर फिनिशिंग सुरक्षा परीक्षण आदि जैसे कार्य तेजी के साथ चल रहे हैं. अधिकारियों का दावा है कि फिनिशिंग का काम लगभग पूरा होने वाला है, लेकिन उद्घाटन पूरी तरह DGCA की मंजूरी पर निर्भर है.
अब ऐसे में बिना लाइसेंस मिले उड़ानों को शुरू नहीं किया जा सकता है. यमुना प्राधिकरण के सीईओ और NIAL के चेयरमैन राकेश कुमार सिंह ने कहा की अभी उद्घाटन की कोई भी तारीख तय नहीं की गई है. इसका सीधा मतलब है कि उद्घाटन को लेकर चल रही अटकलें अनुमानित तारीखें, सोशल मीडिया चर्चाएं फिलहाल सिर्फ कयास मात्र हैं.
5 दिसंबर तक लाइसेंस जारी पर बनी सहमति
मुख्यमंत्री योगी गुरुवार को खुद जेवर एयरपोर्ट पहुंचे थे. उन्होंने टर्मिनल बिल्डिंग का निरीक्षण, सुरक्षा व कनेक्टिविटी की समीक्षा किया. साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक कर टाइमलाइन पर सख्त निर्देश दिया. इसके बाद 5 दिसंबर तक लाइसेंस जारी करने पर बात बनी. इस लिहाज से इस महीने के दूसरे या तीसरे सप्ताह में उद्घाटन की डेट आ सकती है.
क्या होगा एयरोड्रम लाइसेंस मिलने के बाद?
सीईओ राकेश कुमार ने बताया कि लाइसेंस जारी होने के बाद ही उद्घाटन की आधिकारिक तारीख तय होगी. सुरक्षा एवं ऑपरेशन प्रक्रियाओं को अंतिम मंजूरी मिलेगी. ट्रायल फ्लाइट और मॉक ऑपरेशन शुरू होंगे. हमारी तरफ से जेवर एयरपोर्ट लगभग तैयार है, लेकिन उड़ान की अनुमति अभी बाकी है. फिलहाल जनता को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा.