पहले पत्नी को चाकू घोंपा, फिर खुद लगाई फांसी; इतनी सी बात पर हैवान बन गया पति
ग्रेटर नोएडा के बिसरख में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां घरेलू विवाद के चलते एक पति ने पहले अपनी पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी, और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. यह घटना पति-पत्नी के बीच लंबे समय से चल रहे झगड़े का दुखद परिणाम है.
राष्ट्रीय राजधानी से सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है. यहां एक युवक ने पहले अपनी पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या की, फिर उसने खुद फांसी लगाकर जान दे दी है. यह वारदात ग्रेटरनोएडा की बिसरख कोतवाली क्षेत्र की है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस वारदात के पीछे की वजह घरेलू विवाद बताया जा रहा है.
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल संतोष कुमार सिंह के मुताबिक मृतक की पहचान अनिल पुत्र जोगेंद्र पाल और उसकी पत्नी अनीता के रूप में हुई है. ये उत्तर प्रदेश के ही एटा जिले में सकरौली गांव के रहने वाले थे और करीब एक महीने से यहां किराए का घर लेकर रह रहे थे. पड़ोसियों से पूछताछ में पता चला है कि अनिल एक सोसायटी में सिक्योरिटी गार्ड था, वहीं उसकी पत्नी आसपास के घरों में झाडू पोछा का काम करती थी. बताया जा रहा है कि इनके बीच काफी दिनों से घरेलू विवाद चल रहा था.
सुबह-शाम के झगड़े से तंग आ गए थे दोनों
पुलिस के मुताबिक 28 दिसंबर की सुबह पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद दोनों अपने अपने काम पर चले गए. रात को वापस लौटे तो वही झगड़ा फिर से शुरू हो गया. उस समय अनीता सब्जी काट रही थी. गुस्से में अनिल ने उसके हाथ से चाकू छीन लिया और उसके ऊपर ताबड़तोड़ वार कर दिए. इससे अनीता गंभीर रूप से घायल हो गई और जमीन पर तड़पने लगी. पुलिस के मुताबिक अत्यधिक खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई.
खुद भी कर लिया सुसाइड
एडिशनल डीसीपी के मुताबिक पत्नी की मौत के बाद अनिल का गुस्सा तो ठंडा हो गया, लेकिन हालात देखकर वह घबरा गया. उसे अपने बचाव में कुछ नहीं सुझा तो उसी कमरे में उसने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. जब काफी देर तक दोनों बाहर नहीं निकले और अंदर से कोई आहट भी नहीं मिली तो पड़ोसियों को शक हुआ और घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लिया है. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच कराई जा रही है.