आखिरकार खुल गया 600 करोड़ में बना भंगेल एलिवेटेड रोड, अब लोगों को नहीं काटना पड़ेगा 12KM का चक्कर

कई महीनों से बनकर था तैयार ढाई महीने पहले ही यह रोड बनकर तैयार हो गया था लेकिन लोगों के लिए खोला नहीं गया था. ऐसे में लोगों को 10 से 12 किलोमीटर का एक्स्ट्रा चक्कर काटना पड़ रहा था. लेकिन आखिरकार लंबे इंतजार के बाद इस रोड को खोल दिया गया है.

भंगेल एलिवेटेड रोड

नोएडा वासियों के लिए खुशखबरी है. लंबे इंतजार के बाद भंगेल एलिवेटेड रोड को ट्रैफिक ट्रायल के लिए खोल दिया गया है. लगभग 4.5 किलोमीटर लंबे इस एलिवेटेड रोड को नोएडा प्राधिकरण ने 600 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया है. इसके शुरू होने से लोगों को लंबे जाम से निजात मिलेगा.

काफी लंबे समय से लोगो को इस एलिवेटेड रोड के बनने का इंतजार था. कई अड़चनों के चलते काम रुका. लेकिन फिर जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद काम में तेजी आई. जुलाई 2023 में भी परियोजना की रफ्तार धीमी हुई थी, लेकिन बाद में प्राधिकरण के CEO के निरीक्षण के बाद काम को तेज कर दिया गया था. ढाई महीने पहले ही यह रोड बनकर तैयार हो गया था लेकिन लोगों के लिए खोला नहीं गया था. ऐसे में भंगेल एलिवेटेड रोड न खुलने की वजह से 10 से 12 किलोमीटर का एक्स्ट्रा चक्कर काटना पड़ रहा था.

ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति

यह एलिवेटेड रोड डीएससी मार्ग पर लगने वाले रोज़ाना के भारी जाम को कम करने में अहम भूमिका निभाएगा. यह सदरपुर, आगाहपुर, छलेरा, बरौला, सलारपुर, मंगोल जैसे घनी आबादी वाले इलाकों को ग्रेटर नोएडा, दादरी और सूरजपुर से जोड़ेगा. साथ ही सेक्टर-40, 41, 43, 47, 48, 49, 82, 88, 101, 106, 107, 110 और फेस-2 जैसे औद्योगिक व आवासीय सेक्टरों में आने-जाने वाले यात्रियों के लिए भी यह रोड अहम साबित होगा.

नोएडा से दादरी और सूरजपुर की यात्रा होगी आसान

इस एलिवेटेड रोड के शुरू होने से डीएससी मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव काफी हद तक कम होने की उम्मीद है. नोएडा से दादरी और सूरजपुर की ओर यात्रा अब और आसान हो जाएगी. ट्रायल अवधि पूरी होने के बाद इसे पूरी तरह जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

(नोएडा से नदीम सैफी की रिपोर्ट)