Noida में धूम-3 स्टाइल में बाइक चोरी करने वाले हमशक्ल जुड़वा भाई का गैंग हुआ एक्सपोज

नोएडा में धूम-3 स्टाइल बाइक चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया. फेज-1 पुलिस ने हमशक्ल जुड़वा भाइयों अरमान उर्फ सुट्टा और उलमान समेत 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया. जुड़वा भाइयों ट्रिक ये थी कि एक भाई दुकान पर बैठकर अलीबी बनाता, दूसरा एक जैसे कपड़े पहनकर चोरी करता. पुलिस को कई बार चकमा दे चुके थे. गैंग से 15 बाइक और पार्ट्स बरामद किए गए. जुड़वा भाइयों के अलावा आरोपी शादाब उर्फ रुतबा और विजय भी पकड़े गए.