नोएडा में फिर भयानक सड़क हादसा, ओवरटेक करते वक्त जैगुआर कार की ट्रक से टक्कर, एक युवती की मौत, 3 घायल
नोएडा में सेक्टर 49 पास रात 3 बजे एक लग्जरी जैगुआर कार ओवरटेक करते समय ट्रक से जा भिड़ी. इस हादसे में आगे बैठी एक 19 वर्षीय छात्र फलक अहमद की मौत हो गई. 3 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. इसमें कार चला रहे अंश की हालत गंभीर बताई जा रही है.
नोएडा से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां एक तेज रफ्तार जैगुआर कार की ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में संतुलन बिगड़ गया है. इसके चलते जैगुआर कार और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस दौरान 19 वर्षीय फलक एहमद की मौक हो गई, कार में सवार अन्य 3 लोग भी घायल हुए हैं. इसमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. ये मामला सेक्टर 49 के पास का बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस ट्रक की तलाश कर रही है.
यह हादसा रात 3.30 मिनट पर हुआ. जैगुआर कार ओवरटेक करते समय ट्रक से जा भिड़ी. हादसे में आगे बैठी एक 19 वर्षीय छात्र फलक अहमद की मौत हो गई. वहीं, कार चला रहे अंश की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया है. कार में पीछे बैठे सुशांत और आयुष यह भी इस हादसे में घायल हुए हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
एसीपी तृतीय राकेश प्रताप सिंह ने बताया यह घटना देर रात करीब 3:30 बजे के आसपास की है. डायल 112 पर पुलिस को इसकी सूचना मिली थी. इसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर उपचार के दौरान फलक अहमद ने दम तोड़ दिया था. उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने बताया है कि यह सभी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्र हैं जो की देर रात कोचिंग से लौट रहे थे. लेकिन प्रारंभिक जांच जो बातें सामने आई है उससे ऐसा नहीं लग रहा है. घटना रात में करीब 3.30 बजे के आसपास की है. ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग पार्टीसे वापस आ रहे थे.
एसीपी राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि भंगेल एलिवेटेड रोड पर जब यह लोग चढ़े तो गाड़ी की स्पीड बहुत तेज थी. यहां से जैसे ही कार नीचे उतरी तो आगे लेफ्ट साइड में चल रहे कंटेनर से जा भिड़ी. भिड़ंत इतनी जबरदस्ती थी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. पुलिस अज्ञात कंटेनर चालक की तलाश में जुड़ गई है आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रहे हैं.