अयोध्या-लखनऊ में कड़ाके की ठंड, नोएडा-गाजियाबाद में थोड़ी राहत; पहाड़ों पर बर्फबारी से कांप गया उत्तर प्रदेश
पहाड़ों पर बर्फबारी से उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. अयोध्या-लखनऊ से लेकर बलिया बनारस और नोएडा गाजियाबाद तक में जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. नोएडा-गाजियाबाद में प्रदूषण और घने कोहरे से हालात और बिगड़े हैं, जहां दृश्यता कम होने से रेल व हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कई शहरों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों पर भी पड़ रहा है. शनिवार-रविवार की रात बलिया बनारस से लेकर अयोध्या लखनऊ और मेरठ-मुरादाबाद से लेकर नोएडा-गाजियाबाद तक कड़ाके की ठंड पड़ी. हालांकि आज रविवार की सुबह नोएडा गाजियाबाद में मौसम थोड़ा साफ होने की वजह से ठंड से भी राहत मिली. शनिवार को तो स्थिति यहां तक पहुंच गई थी कि पहाड़ से लेकर मैदान तक लोगों की ठंड के मारे कंपकंपी छूट गई. यहां तक कि रजाई कंबल में भी चैन नहीं मिल रहा था. रही सही कसर घने कोहरे ने पूरी कर दी.
शनिवार को घने कोहरे की वजह से दृष्यता 50 मीटर से भी कम हो गई थी. ऐसे हाल में ना केवल सड़क यातायात प्रभावित हुआ, बल्कि रेल और हवाई यातायात पर भी दृष्यता कम होने का बुरा असर पड़ा. गाजियाबाद, लखनऊ और गोरखपुर-बनारस के रास्ते चलने वाली 95 फीसदी ट्रेनें दो से 10 घंटे की देरी से चलीं. खासतौर पर लंबी दूरी की ट्रेनों के संचालन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसी प्रकार राज्य के विभिन्न हवाई अड्डों पर उड़ान सेवाओं में भी काफी देरी हुई है.
नोएडा-गाजियाबाद में प्रदूषण से बुरा हाल
ठंड के मौसम में प्रदूषण की दोहरी मार पड़ रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार की शाम चार बजे एनसीआर में नोएडा सबसे प्रदूषित शहर रहा. प्रदूषण बोर्ड ने यहां एक्यूआई 401 दर्ज किया था. वहीं गाजियाबाद में 361 और ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 344 दर्ज किया गया. इस स्थिति को बेहद खतरनाक माना गया है. ऐसे हालात में लोगों को भरसक खुले में निकलने से मना किया जाता है. खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह स्थिति जानलेवा हो सकती है.
कई हिस्सों में रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने ताजा परिस्थितियों को देखते हुए नोएडा-गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश के कई शहरों में घने कोहरे और ठंड के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. शनिवार को गाजियाबाद, कानपुर, आगरा व प्रयागराज, बनारस समेत कई शहरों में घने कोहरे की वजह से दृश्यता शून्य रही. इसी प्रकार बरेली, आगरा, झांसी समेत कई जगहों पर दृश्यता 50 मीटर के आसपास दर्ज हुई. आज रविवार की सुबह इन सभी शहरों में कोहरे से मामूली राहत दर्ज हुई है. हालांकि ठंड का स्तर बदस्तूर कायम है.