नोएडा से आगरा तक रेनी डे, इन 22 जिलों में बारिश का अलर्ट; काशी-प्रयागराज में तबाही की ओर गंगा
उत्तर प्रदेश में मानसून मेहरबान है. प्रदेश भर में बारिश का दौर लगातार जारी है. हालांकि बारिश की रफ्तार में आज थोड़ी कमी आ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक आज नोएडा से लेकर आगरा तक कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

उत्तर प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून फुल स्पीड में चल रहा है. यूपी के अधिकतर जिलों में पिछले तीन-चार दिनों से बारिश का दौर जारी है. इससे लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है. जबकि, बारिश की वजह से तमाम नदी-नाले उफान पर हैं. कई जिलों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार को भी यूपी के एक बड़े हिस्से में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग ने 19 जुलाई को दोनों संभागों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश का अनुमान जताया है. हालांकि, आज के लिए पूरे यूपी में कहीं भी बिजली गिरने और तेज हवाओं को लेकर मौसम की चेतावनी नहीं दी गई. आईएमडी की मानें तो दिन भर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की उम्मीद है.
नोएडा से आगरा तक बारिश
मौसम विभाग ने आज पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश को लेकर अनुमान जताया है. आज यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथूरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जलौन, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर, माहोबा, चित्रकुट, मिर्जापुर और सोनभद्र में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है.
आईएमडी के मुताबिक, यूपी में आज मानसून के कमजोर रहने का अनुमान है. यही वजह है कि आज के लिए मौसम की चेतावनी जारी नहीं की गई है. आईएमडी ने दोनों संभागों में किसी भी स्थान पर बिजली गिरने और तेज हवा को लेकर अलर्ट जारी नहीं किया है. वहीं, शुक्रवार को नोएडा, गाजियाबाद और झांसी में जमकर बारिश हुई. जिससे लोगों को राहत मिली है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
यूपी में बारिश से नदी-नाले उफान पर
प्रदेश भर में हो रही बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीं बारिश के कारण राज्य की अधिकांश नदियां उफान पर हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण काशी में गंगा के साथ वरुणा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. वरुणा किनारे डेंजर जोन में बसे हजारों घरों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. प्रशासन की ओर से लोगों को सतर्क किया गया है. वहीं चित्रकूट में ओहन बांध खतरे के निशान को पार कर गया है.
चित्रकूट में ओहन बांध के पास जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जिसके बाद बांध के गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है. चित्रकूट और मिर्जापुर के कई इलाकों में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. सड़कें पानी से लबालब हैं और यातायात बाधित है. कई गांवों का एक-दूसरे से संपर्क टूट गया है. वहीं प्रयागराज में भी यही हाल है. पानी इतना बढ़ गया है कि दिन में कई बार पानी लाते हनुमान मंदिर के पास तक पहुंच रहा है.



