8 किमी बैरिकेडिंग, SPG अलर्ट: अयोध्या में 4 घंटे रहेंगे PM मोदी, इस मुहूर्त में राममंदिर शिखर पर फहराएंगे धर्म ध्वज

25 नवंबर को ध्वजारोहण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तकरीबन 4 घंटे तक अयोध्या में रहेंगे. राम मंदिर ध्वजारहोण का शुभ मुहूर्त 11:58 बजे से दोपहर एक बजे तक रखा गया है. बता दें प्रधानमंत्री कार्यक्रम से   सप्त ऋषि मंदिर जाएंगे. यहां वह सातों ऋषियों की पूजा अर्चना करेंगे. फिर शेषावतार मंदिर भी जाएंगे.

आयोध्या में 4 घंटे रहेंगे पीएम मोदी

अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराने की तैयारियां अपने अंतिम चरण पर है. इसको लेकर सोमवार यानी 17 नवंबर को मंदिर प्रशासन की तरफ से मॉक ड्रिल भी किया गया. आज फिर से एक अन्य ट्रॉयल सीएम योगी के सामने किया जाएगा.

4 घंटे तक अयोध्या में रहेंगे पीएम मोदी

राम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र के मुताबिक 25 नवंबर को ध्वजारोहण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तकरीबन 4 घंटे तक अयोध्या में रहेंगे. सबसे पहले वह सप्त ऋषि मंदिर जाएंगे. यहां वह सातों ऋषियों की पूजा अर्चना करेंगे. फिर शेषावतार मंदिर जाएंगे और वहां भगवान लक्ष्मण की विशेष पूजा-अर्चना करेंगे.

क्या है धर्म ध्वज फहराने का शुभ मुहूर्त?

फिर राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराएंगे. बता दें कि धर्म ध्वज फहराने का शुभ मुहूर्त 11:58 बजे से दोपहर एक बजे तक रखा गया है. इसके बाद वह राम मंदिर से ही देश को संबोधित करेंगे. साथ राम मंदिर के निर्माण कार्य के पूरे होने की औपचारिक घोषणा भी करेंगे.

एयरपोर्ट से मंदिर तक 8 किलोमीटर लंबी बैरिकेडिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आयोध्या प्रवास को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी की गई है. एयरपोर्ट से लेकर राम मंदिर तक लगभग 8 किलोमीटर लंबे मार्ग पर बैरिकेडिंग की जाएगी. SPG और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियां रूट का लगातार निरीक्षण करेंगी. इसके अलावा प्रधानमंत्री के दौरे के प्रोटेकॉल को देखते हुए अन्य आमंत्रित मेहमानों को भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए एक दिन पहले ही आने को कहा गया है.

ऑटोमैटिक फ्लैग होस्टिंग सिस्‍टम से फहराया जाएगा ध्वज

बता दें राम मंदिर ध्वज फहराने के लिए ऑटोमैटिक फ्लैग होस्टिंग सिस्‍टम लगाया गया है. ध्वज बदलने के लिए भी इस सिस्टम की मदद ली जाएगी. पीएम मोदी के बटन दबाते ही 10 सेकेंड में ही ध्वज हवा में फहराने लगेगा. केसरिया रंग की खास ध्वजा पर सूर्य, ॐ और कोविदार (अयोध्या का शाही वृक्ष, जो कचनार के नाम से जाना जाता है) के प्रतीक बने हुए हैं.