डीजीपी से मिलीं पूजा पाल, सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियों की शिकायत दर्ज
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से निकाले जाने के बाद विधायक पूजा पाल ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण से मुलाकात की और उन्हें एक पत्र सौंपा. उन्होंने कहा कि उनके निजी जीवन को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं, जिसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण से मुलाकात कर सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ चल रही अभद्र और भ्रामक टिप्पणियों की शिकायत की. पूजा पाल ने डीजीपी को एक पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने सपा से निष्कासन के बाद उनके निजी जीवन को निशाना बनाकर की जा रही टिप्पणियों का जिक्र किया. डीजीपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रयागराज पुलिस को ऐसी टिप्पणियां करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
सपा से निष्कासन के बाद बढ़ा विवाद
प्रयागराज की चायल विधानसभा सीट से सपा विधायक रहीं पूजा पाल को हाल ही में पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. इसके बाद से उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियों और भ्रामक बयानों का सिलसिला शुरू हो गया. पूजा पाल ने डीजीपी से मुलाकात के दौरान बताया कि कुछ लोग सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने अपनी वफादारी दिखाने और ‘नंबर बढ़ाने’ के लिए उनके निजी जीवन पर अनाप-शनाप टिप्पणियां कर रहे हैं. उन्होंने अपने पत्र में ऐसे कुछ लोगों के नाम भी उजागर किए, जिन्हें वे इस साइबर हमले के लिए जिम्मेदार मानती हैं.
डीजीपी को सौंपा पत्र, कार्रवाई की मांग
लखनऊ में डीजीपी कार्यालय में हुई इस मुलाकात में पूजा पाल ने कहा, ‘मेरे निष्कासन के बाद कुछ लोग सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ गलत और भ्रामक प्रचार कर रहे हैं. यह न केवल मेरी छवि को खराब करने की साजिश है, बल्कि मेरे निजी जीवन पर हमला भी है. मैंने डीजीपी महोदय से अनुरोध किया है कि इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.’ उनके पत्र में सोशल मीडिया पर सक्रिय उन और लोगों का जिक्र है, जो कथित तौर पर उनकी छवि को धूमिल करने में लगे हैं.
डीजीपी राजीव कृष्ण ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने प्रयागराज पुलिस को आदेश दिया कि वे सोशल मीडिया पर पूजा पाल के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां करने वालों को तुरंत चिन्हित करें और उनके खिलाफ साइबर क्राइम से जुड़े कानूनों के तहत कार्रवाई करें. डीजीपी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र या भ्रामक टिप्पणियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. कानून सभी के लिए समान है, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.