‘कूदकर जान दे दूंगी’… बॉयफ्रेंड से शादी कराने की जिद, प्रयागराज में 175 फीट ऊंचे हाई-टेंशन टावर पर चढ़ गई लड़की
प्रयागराज में अंजली नाम की लड़की राजकुमार नाम के युवक से प्यार करती है और शादी करना चाहती थी. लेकिन युवक के परिवार इसके लिए राजी नहीं थे. ऐसे में लड़की हाई-टेंशन बिजली के टावर पर चढ़ गई.
प्रयागराज में एक लड़की 175 फीट ऊंचे हाई-टेंशन बिजली के टावर पर चढ़ गई . इससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. काफी मान-मनौव्वल के बाद भी लड़की टावर से उतरने को राजी नहीं हुई. लड़की के इस कदम से इलाके में दहशत फैल गई. साथ ही मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई.
यह मामला जिले के मऊआइमा पुलिस थाने के बलडीह गांव का है. यहां अंजलि नाम की लड़की राजकुमार नाम के युवक से प्यार करती है. वह उससे शादी करना चाहती है. लेकिन युवक के परिवार वाले इस शादी के लिए राजी नहीं थे. ऐसे में लड़की हाई-टेंशन बिजली के टावर पर चढ़ गई. वह अपने प्रेमी से शादी का जिद करने लगी. उसने धमकी की दी अगर उसे शादी करने से रोका गया तो वह टावर से कूदकर जान दे देगी.
3 साल से रिलेशनशिप में थे अंजलि और राजकुमार
बलडीह गांव निवासी अंजलि और राजकुमार तीन सालों से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. अंजलि शादी करना चाहती थी, लेकिन राज कुमार का परिवार इस रिश्ते को मानने को तैयार नहीं था. इसके चलते आए दिन दोनों में तनाव बढ़ गया था. ऐसे में कुछ नहीं समझ आने पर लड़की हाईटेंशन टावर पर ही चढ़ गई.
पुलिस भी मौके पर पहुंची, गांव में पंचायत बैठी
लड़की के टावर पर चढ़ने की जानकारी होते ही उसके परिवार वाले भी वहां पहुंचे. उससे नीचे उतरने की मिन्नतें करने लगे. लेकिन वह टावर से उतरने को राजी नहीं हुई. वह राजकुमार से शादी करने की बात पर अड़ी रही. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. उसने राजकुमार के परिवार को बुलाया. मौके पर गांव की पंचायत बुलाई गई. करीब एक घंटे तक दोनों परिवारों के बीच बातचीत चली.
शादी के लिए राजी होने पर ही टावर से नीचे उतरी युवती
पंचायत चलते वक्त भी लड़की टावर पर बैठी रही. काफी समझाइश के बाद दोनों परिवार शादी के लिए राजी हो गए. प्रेमी राजकुमार भी घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचा. उसने खुद लड़की को शादी का भरोसा दिलाया. फिर कहीं जाकर लड़की 3 घंटे बाद 175 फीट ऊंचे हाई-टेंशन बिजली के टावर से नीचे उतरी.