प्रयागराज में छठी क्लास के स्टूडेंट ने किया चाकू से जानलेवा हमला, सीनियर घायल
प्रयागराज के एक प्राइवेट स्कूल में एक छठी क्लास के स्टूडेंट की हरकत देखकर सभी चौंक गए. स्टूडेंट को इतना गुस्सा आया कि उसने आठवीं क्लास में पढ़ने वाले अपने सीनियर पर चाकू से हमला कर दिया. उसने स्कूल के अंदर ही अपने सीनियर को चाकू मारने के दौड़ाया. बाद में उसपर हमला कर दिया. घायल स्टूडेंट को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है.

प्रयागराज शहर के धूमनगंज के एक प्राइवेट स्कूल में क्लास के अंदर चाकूबाजी की घटना सामने आई. इस घटना ने सभी को चौंका दिया. यहां छठवीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र ने अपने सीनियर पर चाकू से हमला कर दिया. इसमें एक छात्र जख्मी हो गया है. जख्मी छात्र को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. इतनी छोटी क्लास में पढ़ने वाले छात्र ने जब चाकू से ये हमला किया तो हर कोई दंग रह गया. उसने अपने से बड़ी क्लास के स्टूडेंट यानी अपने सीनियर को मारने के लिए चाकू से हमला किया था.
ये मामला प्रयागराज के एक प्राइेट स्कूल का है. उसने यहां आठवीं क्लास के एक स्टूडेंट को चाकू मारने के लिए दौड़ाया. हैरान करने वाली बात ये है कि चाकू मारने की घटना स्कूल के अंदर हुई. अब जब छठी क्लास के स्टूडेंट ने अपने सीनियर को चाकू मारने के लिए दौड़ाया तो टीचर्स और दूसरे स्टूडेंट्स में अफरातफरी मच गई.
छात्र गंभीर रुपये से घायल
यह वारदात उस छात्र के एक जूनियर ने अंजाम दी. गंभीर रूप से जख्मी छात्र को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. छात्र की मां ने धूमनगंज थाने में लिखित शिकायत दी है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. धूमनगंज थाना क्षेत्र के हरवारा मुहल्ले में रहने वाले श्याम कुमार झूसी के दुर्वासा इंटर कालेज में सहायक लिपिक हैं. उनका बेटा दक्ष भारतीय धूमनगंज के एक इंटर कालेज में आठवीं का स्टूडेंट है.
पिता ने बताया कि उनका बेटा स्कूल गया था. करीब पौने 10 बजे लंच होने पर वह परिसर में सहपाठियों के साथ बातचीत कर रहा था. इसी दौरान छठवीं क्लास का एक छात्र आया और गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर बेटे को दौड़ा लिया और फिर पीठ में चाकू से कई बार प्रहार किया. जख्मी होने पर बेटा दक्ष चीख-पुकार मचाते हुए प्रिंसिपल ऑफिस में पहुंचा तो उसकी जान बची.
स्कूल में कैसे आया चाकू?
घायल छात्र को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. शाम को छात्र की मां मनीषा देवी ने धूमनगंज थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी. पीड़ित परिवार ने बताया कि आरोपित छात्र का कुछ दिन पहले ही दाखिला हुआ था. वह स्कूल में चाकू लेकर कैसे घुसा, इसको लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं. फिलहाल, इंस्पेक्टर धूमनगंज अमरनाथ राय का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है और जांच की जा रही है.



