अब होगी डिजिटल पहरेदारी, CCTV से इन ट्रेनों के कोच के अंदर रखी जाएगी नजर, AI से मॉनीटरिंग

उत्तर प्रदेश में यात्रियों की सुरक्षा के लिए नया कदम उठाया गया है. अब प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों के कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इन सीसीटीवी के जरिए डिब्बों में बैठे लोगों की डिजिटल निगरानी रखी जाएगी.

यात्रियों की सुरक्षा के लिए कोच में लगेंगे कैमरा

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे नए-नए कदम उठा रहा है. इसी क्रम में अब ट्रेन के डिब्बों की डिजिटल निगरानी की शुरुआत हो रही है. उत्तर मध्य रेलवे झांसी, आगरा और प्रयागराज मंडल से संचालित सभी यात्री ट्रेनों में इसकी शुरुआत कर रहा है. इससे उनके सामान और उनके खिलाफ होने वाले अपराध को रोकने में मदद मिलेगी.

सीपीआरओ शशिकांत ने क्या कहा?

उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की प्राथमिकता रही है. इसे लेकर बहुत से प्रयास किए जा रहे हैं. रेल यात्रियों की डिजिटल निगरानी भी इसी का हिस्सा है. उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी बताते हैं कि रेल यात्रियों की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए उत्तर मध्य प्रयागराज, झांसी एवं आगरा मंडल से संचालित सभी ट्रेनों के कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाएगा.

उन्होंने बताया कि कई स्टेज में इसके काम को पूरा किया जाएगा. पहले चरण में जिन ट्रेनों में यह योजना धरातल में उतरेगी उसमें प्रयागराज एक्सप्रेस, श्रमशक्ति एक्सप्रेस, प्रयागराज-डॉ. अंबेडकरनगर, कालिंदी एक्सप्रेस, प्रयागराज-लालगढ़, सूबेदारगंज-देहरादून, सूबेदारगंज-मेरठ सिटी संगम एक्सप्रेस, सूबेदारगंज-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा जम्मू मेल आदि ट्रेन शामिल हैं. वैसे हाई स्पीड ट्रेनों में यह व्यवस्था पहले से है लेकिन, अब सभी ट्रेनों में इसके विस्तार से रेल यात्रियों की सुरक्षा और पुख्ता होगी.

कितने कोच में लगेंगे कैमरे

ये सीसीटीवी कैमरे ट्रेन के एसी , स्लीपर और सामान्य सभी कोच में लगेंगे एसी फर्स्ट, एसी टू, एसी श्री, एसी चेयरकार, स्लीपर कोच में चार-चार एवं सामान्य श्रेणी, एसएलआर, पेंट्री कार आदि श्रेणी में छह-छह कैमरे लगेंगे. कैमरे कोच के चारों गेटों के आसपास कॉरिडोर में लगाए जाएंगे. सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी के मुताबिक, लगभग 1700 कोच में ये कैमरे लगेंगे. इसमें 887 आईसीएफ और 895 एल एच बी कोच शामिल हैं. इनकी कंट्रोलिंग एनसीआर मुख्यालय के साथ आगरा, झांसी एवं प्रयागराज स्थित डीआरएम ऑफिस में भी रहेगी. हाई रेजोल्यूशन वाले ये कैमरे 100 किमी प्रति घंटे से भी ज्यादा की रफ्तार और कम रोशनी में भी हाई क्वालिटी वाली फुटेज ले सकेंगे. इन कैमरों से ली गई फीड का एनालिसिस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिए होगा.