प्रयागराज मेडिकल कॉलेज से भी आतंकी डॉक्टर शाहीन सईद का कनेक्शन, ATS ने खंगाले रिकॉर्ड
दिल्ली लाल किला ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार डॉ. शाहीन सईद का प्रयागराज से भी गहरा नाता रहा है. एटीएस की जांच में सामने आया कि शाहीन ने 1996 से 2002 तक यहीं से एमबीबीएस और फिर एमडी की डिग्री ली. सुरक्षा एजेंसियां अब उसके दस्तावेज खंगाल रही हैं. साथ ही उसके बैच मेट से भी जानकारी जुटा रही है.
दिल्ली में लाल किला के मेट्रो स्टेशन के बाहर कार में विस्फोट ने पूरे देश को हिला दिया. इस घटना में कुल 13 लोगों की मौत हुई, जबकि दो दर्जन से ज्यादा घायल हुए हैं. इस प्रकरण में गिरफ्तार डॉ. शाहीन सईद को लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच सुरक्षा एजेंसी प्रयागराज में शाहीन सईद के रिकॉर्ड खंगाल रही है.
जैश व गजवतुल हिंद के सफेदपोश आतंकी माडयूल से जुड़ी डॉक्टर शाहीन सईद के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद की गई थी. साथ ही उसकी गाड़ी में एके-47 मिला था. आतंकी डॉ. शाहीन सईद ने प्रयागराज मेडिकल कॉलेज से MBBS की डिग्री ली थी. यूपी एटीएस की टीम इसको लेकर गहन जांच में जुट गई है.
मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी
यूपी एटीएस की टीम हर उस जिले में जांच कर रही है जहां कभी आतंकी डॉ. शाहीन सईद के संबंध थे. शाहीन सईद ने प्रयागराज में मोतीलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई की थी. सुरक्षा एजेंसियों की जांच सोमवार को प्रयागराज तक पहुंची, जहां आंतकी शाहीन के पुराने रिकॉर्ड खंगाले गए.
बम ब्लास्ट के बाद गिरफ्तार की गई डॉक्टर शाहीन सईद ने साल 1996 में मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में प्रवेश लिया था. वह मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में रहते हुए 2002 में अपनी पढ़ाई पूरी की थी. इसके बाद यहीं से फार्माकोलॉजी में एमडी की डिग्री भी हासिल की थी.
बैच मेट से भी जानकारी जुटा रही ATS टीम
डॉक्टर शाहीन सईद ने एमडी करने के बाद 2006-07 में यूपी लोक सेवा आयोग से गणेश शंकर विद्यार्थी कानपुर मेडिकल कॉलेज में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर नौकरी ज्वाइन की थी. सुरक्षा एजेंसियां डॉ शाहीन सईद के डॉक्यूमेंट की जांच पड़ताल कर रही हैं. सूत्रों का दावा है कि 2006 के बाद डॉक्टर शाहीन सईद कभी प्रयागराज नहीं आई.
मेडिकल कॉलेज में 1996 एमबीबीएस बैच का एल्युमिनाई मीट 2021 में हुआ था. लेकिन इसमें भी डॉ शाहीन सईद शामिल नहीं हुई थी, फिलहाल मेडिकल कॉलेज से जुड़े दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं. डॉ शाहीन सईद के बारे में उसके बैच मेट से भी सुरक्षा एजेंसियां जानकारी जुटा रही हैं.
लखनऊ के कैसरबाग की रहने वाली है शाहीन
शाहीन सईद की MBBS में प्रवेश के समय फार्म पर लगाई गई फोटो सामने आई है. इसके अलावा एक अन्य फोटो में वह अपने दोस्तों के साथ नजर आ रही है. डॉ. शाहीन लखनऊ के कैसरबाग में कंधारी बाजार की रहने वाली है. उसकी गिरफ्तारी के वक्त उसके कार से एक रूसी असॉल्ट राइफल और कारतूस मिला था.
