रायबरेली में वकील की 16 साल की बेटी हुई गायब, इंस्टा पर आई हाथ-पैर बंधी तस्वीर, फिर पुलिस ने…

रायबरेली में एक वकील की 16 साल की बेटी किडनैप हो गई. किडनैपर्स ने इंस्टा के जरिए लड़की के परिवार को धमकी भरे मैसेज भेजे. परिवार ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कुछ ही घंटों के अंदर लड़की को बरामद कर दो किडनैपर्स को गिरफ्तार कर लिया.

रायबरेली: 16 साल की लड़की का अपहरण मामला Image Credit:

रायबरेली में 16 साल की नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया था. इसके बाद उसके वकील पिता को इंस्टाग्राम के जरिए धमकी भरे मैसेज भेज गए. इस संदेश के साथ लड़की की कुर्सी से बंधी हुई तस्वीर भेजी गई. अब इस मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने अपह्रतकर्ता साहिल मौर्य और उसके साथी विकास को गिरफ्तार कर लिया है और लड़की को होटल से बरामद कर लिया है.

अचानक लापता हो गई थी वकील की बेटी

यह मामला भदोखर थाना क्षेत्र के बेला गुसिसी गांव के रहने वाले वकील निरंजन कुमार पाल के घर का है. निरंजन कुमार ने बताया कि उनकी बेटी अकेली घर पर थी. लेकिन जब उनकी पत्नी घर पहुंची तो बेटी कहीं नहीं मिली. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला. इस बीच उनकी पत्नी के फोन पर एक अनजान इंस्टाग्राम आईडी से मैसेज आने लगे.

इंस्टाग्राम पर आए ये धमकी भरे मैसेज

उन्होंने आगे बताया कि इंस्टाग्राम मैसेज पर यह लिखा था कि आप अपनी बच्ची बचा लिजिए. वह हमारे पास है. कल सई नदी लड़की को फेंक दूंगा. मैसेज में जो तस्वीर आई उसमें बेटी के हाथ पैर बंधे थे. यह मैसेज पढ़कर पत्नी घबरा गई. उसने तुरंत मुझे फोन कर पूरी घटना बताई और बेटी के किडनैप होने की आशंका जताई.

चंद घंटे के अंदर पुलिस ने लड़की को किया बरामद

वकील निरंजन कुमार पाल की शिकायत पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए FIR दर्ज की और जांच शुरू कर दी.सर्विलांस टीम को मैसेज के स्रोत की जांच में लगाया. इंस्टाग्राम अकाउंट की लोकेशन, आईपी ट्रैकिंग और संदेश भेजने वाले की पहचान के लिए तकनीकी जांच शुरू की.चंद घंटे के अंदर ही ही युवती को पुलिस ने बरामद कर दो किडनैपर्स को गिरफ्तार कर लिया.

Latest Stories

ग्रेटर नोएडा में कोहरे का कहर, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर टकराईं आधा दर्जन गाड़ियां; मची अफरातफरी

एक बच्चे ने ‘रोका’ हवाई जहाज… बनारस में रनवे से वापस लौटा एयर इंडिया का विमान, हैरान कर देगी वजह

बांग्लादेशी है ये ‘सीमा हैदर’… अमरोहा के युवक से सऊदी में निकाह, अवैध तरीके से पार किया बॉर्डर; SIR में खुलासा

गजब गुरु जी! स्कूल में पढ़ने आए बच्चों की ही कमर पर बांध दिया कीटनाशक का ड्रम, पेड़ों पर कराया स्प्रे; Video

‘सॉरी बोल देता तो…’, पुरानी रंजिश में मारा गया था प्रिंस, हत्यारों ने ऐसे दी थी दर्दनाक मौत

UP में कड़ाके की ठंड, 3 दिनों तक घने कोहरे का अलर्ट; जानें अपने जिले में मौसम का हाल