रामभद्राचार्य अपने ‘मिनी पाकिस्तान’ वाले बयान पर कायम, बोले- संभल से क्यों पलायन हो रहा?

जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने पश्चिमी यूपी को 'मिनी पाकिस्तान' बताया था. इस पर विरोध बढ़ने लगा है, कई राजनेताओं ने इसकी निंदा की है. वहीं, स्वामी रामभद्राचार्य पनी कथित टिप्पणी पर कायम हैं. उन्होंने कहा कि मैंने क्या गलत कहा है, संभल से हिंदू पलायन कर रहे हैं. मेरठ और मुज़फ़्फ़रनगर में भी यही हाल है.

जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य (फाइल फोटो) Image Credit:

जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के पश्चिमी उत्तर प्रदेश को ‘मिनी पाकिस्तान’ करार देने पर विवाद बढ़ता जा रहा है. उन्होंने मेरठ के भामाशाह पार्क में राम कथा के दौरान यह बड़ा बयान दिया था. साथ ही हिंदूओं के कथित संकट पर चिंता व्यक्त की और कहा कि हर घर में हिंदू पाठशाला स्थापित करने की आवश्यकता है. वहीं, अब भी रामभद्राचार्य अपने बयान पर कायम हैं.

आध्यात्मिक गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने रविवार को न्यूज एजेंसी एएनआई से मिनी पाकिस्तान वाले बयान पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपनी कथित टिप्पणी पर कहा कि ‘मैं आज भी यही कह रहा हूं, संभल से हिंदू इतना पलायन क्यों कर रहे हैं? मेरठ और मुज़फ़्फ़रनगर में भी कई लोग हिंदुओं पर हावी हो रहे हैं.’ स्वामी रामभद्राचार्य बोले, ‘मैंने क्या गलत कहा?’.

मैच पर बोले- भगवान भारत को जिताएंगे

स्वामी रामभद्राचार्य से इस दौरान एशिया कप में आज होने वाले भारत-पाकिस्तान के बीच महा-मुकाबला पर भी बात की. आज रात 8 बजे भारत-पाकिस्तान का मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है, पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों पहली बार आमने-सामने होंगे, इसपर देशभर में विवाद मचा है. रामभद्राचार्य ने कहा, ‘भगवान भारत को जिताएंगे.’

स्वामी रामभद्राचार्य ने क्या कुछ कहा था?

मेरठ के भामाशाह पार्क में 8 सितंबर से स्वामी रामभद्राचार्य राम कथा कर रहे हैं. यह बयान उन्होंने 11 सितंबर को दिया था, कथा के बीच स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि हिंदुओं पर बहुत संकट है, हमें अपने ही देश में उतना न्याय नहीं मिल पा रहा है. पश्चिमी यूपी में तो ऐसा लगता है माने मिनी पाकिस्तान है. हमें मुखर होना है, हर घर में हिंदू पाठशाला बनानी ही पड़ेगी.

समाज में नफरत फैलाने का काम- सपा सांसद

यूपी के बदायूं से समाजवादी पार्टी सांसद आदित्य यादव ने रामभद्राचार्य के बयान को राजनीतिक करार दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे बयान समाज में नफरत फैलाने का काम करते हैं. भाजपा ने कहीं कोई विकास नहीं किया, ऐसे लोग ईश्वर अल्लहा और जाति धर्म पर लड़ाने का काम करते हैं. वहीं सपा के पूर्व सांसद एसटी हसन का कहना है कि यह सीधा सीधा पश्चिमी यूपी और यहां रहने वालों का अपमान है.