देवरिया: SS माल और EG मार्ट के मालिक पर यौन शोषण का आरोप, कर्मचारियों का धर्मांतरण भी कराया
देवरिया में यौन शोषण और जबरन धर्म परिवर्तन का गंभीर मामला सामने आया है. SS मॉल और EG मार्ट के मालिक उसकी पत्नी और साले पर यह आरोप लगे हैं. स्थानीय लोगों में इसको लेकर आक्रोश है और इसे छांगूर जैसा मामला बताया. पुलिस ने FIR दर्ज की है, लेकिन आरोपी फरार है.

देवरिया के SS मॉल और EG मार्ट के मालिक उस्मान गनी पर यौन शोषण और जबरन धर्म परिवर्तन के गंभीर आरोप लगे हैं. एक युवती ने उन पर और उनकी पत्नी पर एफआईआर दर्ज कराई है. एक अन्य हिंदू व्यक्ति ने भी धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है, लेकिन आरोपी फरार हो गए हैं.
एक तीसरा मामला भी सामने आया है जहां उस्मान के साले ने एक युवती का धर्म परिवर्तन कराकर शादी कर ली. SS मॉल देवरिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के राघव नगर में स्थित है. आरोपी उस्मान गनी और उसकी पत्नी दोनों मॉल में ताला बंद कर फरार है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही है.
EG मार्ट मैनेजर का पूरा परिवार इस्लाम धर्म कबूला
देवरिया में स्थित SS मॉल और EG मार्ट कई दिनों से लगातार विवादों में है. यहां काम करने वाली युवती ने उस्मान गनी और उसकी पत्नी तरन्नुम और साला गौहर अली पर यौन शोषण और धर्मांतरण का आरोप लगाया था. वहीं, EG मार्ट के मैनेजर दाता त्रयनाथ मद्धेशिया अब अब्दुल रहमान बन चुका है और पूरे परिवार के साथ इस्लाम धर्म कबूल कर चुका है.
लक्ष्मी सिंह का नाम बदलकर सलमा रख दिया
इसके अलावा, खुखुंदू थाना इलाके के उमेश सिंह ने बताया कि उनकी बेटी लक्ष्मी सिंह को उस्मान गनी के साले गौहर अली ने उसका धर्म परिवर्तन कराकर शादी कर ली है. उनकी बेटी लक्ष्मी सिंह का नाम बदलकर सलमा रख दिया गया है. पीड़ित पिता ने बताया कि इनका पूरा एक सिंडिकेट काम कर रहा है और हमको न्याय चाहिए.
स्थानीय लोग इसे छांगूर जैसा मामला बता रहे
आरोप है कि मॉल का मालिक, युवतियों को लग्जरी लाइफ का झांसा देकर व्यापारियों को सप्लाई करते थे. साथ ही पीड़ित परिवारों को चुप रहने की धमकी दी जाती थी. स्थानीय लोग इसे छांगूर जैसा मामला बता रहे हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर तो दर्ज कर ली थी, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.