जेल से छूटते ही मिला 11 लाख का ईनाम, स्वामी प्रसाद मौर्य को मारा था थप्पड़; अब क्यों गरमाई राजनीति?
स्वामी प्रसाद मौर्य को थप्पड़ मारने वाले शिवम यादव और रोहित द्विवेदी को जमानत मिलने पर 11 लाख रुपये का इनाम दिया गया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. अब यह मामला राजनीतिक विवाद का रूप ले चुका है. मौर्य ने बीजेपी पर हमलावरों का समर्थन करने का आरोप लगाया है.

सनातन धर्म के खिलाफ लगातार आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अब उनकी चर्चा उन्हें थप्पड़ मारने वाले शिवम यादव व रोहित द्विवेदी को 11 लाख रुपये का ईनाम मिलने की वजह से हुई है. वहीं ईनाम देने वाले ने उत्तर प्रदेश के नौजवानों के सामने अब जूते मारने का टास्क रखा है. उधर, इस टास्क पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने तंज कसा है. कहा कि बीजेपी के गुंडे उनके ऊपर हमला कर रहे हैं.
बता दें कि हाल ही में रायबरेली से गुजर रहे स्वामी प्रसाद मौर्य का उनके समर्थकों ने स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया था. इसी दौरान दो युवकों शिवम यादव व रोहित द्विवेदी ने समर्थकों के बीच में घुसकर स्वामी प्रसाद को थप्पड़ मार दिया था. घटना के बाद समर्थकों ने मौके पर ही दोनों को दबोच लिया और बुरी तरह से मारपीट की थी. इसके बाद पुलिस ने इन्हें अरेस्ट कर जेल भेज दिया था.
रक्षाबंधन के दिन हुई रिहाई
अब कोर्ट से दोनों को जमानत मिल गई है और रक्षाबंधन के दिन दोनों रिहा हो गए. इनके घर पहुंचने के बाद से ही इन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है. इसी क्रम में रायबरेली के सलोन कोतवाली क्षेत्र में मटका गांव के रहने वाले आशीष तिवारी ने अपनी पत्नी ममता तिवारी के चेकबुक से 11 लाख रुपये की चेक रोहित द्विवेदी के परिजनों को दिया है.
वायरल हो रही तस्वीरें
इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. इससे एक बार फिर राजनीति गरमा गई है. उधर, स्वामी प्रसाद मौर्य ने इन्हें बीजेपी का गुंडा तक बता दिया. कहा कि सही बोलने पर हमला करते है. कोई मेरी जुबान काटने वाले को 10 लाख तो सर कलम करने वाले को 50 लाख के इनाम की घोषणा कर रहा है.



