उर्मिला सनावर की लव स्टोरी और कॉन्ट्रोवर्सी बनेगी बिग बॉस सीजन 19 की थीम! जानें एक्ट्रेस ने क्या बताया

बिग बॉस सीजन 19 में उत्तराखंड के पूर्व विधायक सुरेश राठौर और अभिनेत्री उर्मिला सनावर की विवादास्पद प्रेम कहानी मुख्य आकर्षण बन सकती है. इनके बीच का प्यार, विवाद, आरोप-प्रत्यारोप और पुलिस मामले सुर्ख़ियों में रहे हैं. अब बिग बॉस टीम ने दोनों से संपर्क किया है, जिससे यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे शो का हिस्सा बन सकते हैं. यह रोमांच और विवाद से भरपूर सीज़न होने की उम्मीद है.

पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर Image Credit:

बिग बॉस सीजन 19 शुरू होने जा रहा है. इस सीजन की थी उत्तराखंड के विधायक सुरेश राठौर और एक्ट्रेस उर्मिला सनावर की लव स्टोरी और कंटोवर्सी बन सकती है. करीब एक साल से काफी चर्चित रही यह लव स्टोरी और कंट्रोवर्सी को जानने और समझने के लिए बिग बॉस की टीम ने इन्हें कॉल किया और विस्तार से बातचीत की. इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस उर्मिला सनावर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर की है. इसमें उन्होंने साफ तौर पर लिखा है कि बिग बॉस की तरफ से कॉल आया है.

एक्ट्रेस उर्मिला सनावर और उत्तराखंड की ज्वालापुर विधानसभा सीट से बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की प्रेम कहानी पिछले दिनों काफी सुर्खियों में रही थी. इनके बीच पहले प्यार हुआ, फिर विवाद हुआ और अभी दो महीने ही दोनों फिर से एक हो गए हैं. पिछले साल एक्ट्रेस ने ये कहकर सनसनी फैला दी थी की पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने उनके साथ गंधर्व विवाह किया है. यही नहीं, उन्होंने विधायक पर उन्हें पत्नीका दर्जा नहीं देने का आरोप लगाया था.

इसी विवाद में पार्टी से बाहर हुए सुरेश राठौर

इस संबंध में एक्ट्रेस उर्मिला ने सुरेश राठौर के खिलाफ सहारनपुर में शोषण के आरोप लगाते हुए मुकदमा भी दर्ज कराया था. इससे भी बात नहीं बनी तो उन्होंने सोशल मीडिया पर सुरेश राठौर के साथ अपनी कई निजी तस्वीरें वायरल कर दी. उधर, पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने भी उर्मिला सनावर पर ब्लैकमेल करने और बदनाम करने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करायाथा. इसके बाद तो उर्मिला सनावर ने पूर्व विधायक के खिलाफ मोर्चा ही खोल दिया. इस विवाद के बाद बीजेपी ने सुरेश राठौर को पार्टी से बाहर कर दिया था.

फिर से दोनों एक हो चुके हैं

हालांकि एक साल तक चले विवाद के बाद अभी दो महीने पहले ही इनके बीच युद्ध विराम हुआ है. पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने सहारनपुर आकर उर्मिला सनावर के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और इसमें उर्मिला को अपनी पत्नी स्वीकार किया था. उर्मिला सनावर कई टीवी सीरियल और कुछ फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वहीं सुरेश राठौर बीजेपी के पूर्व विधायक रह चुके है इसके अलावा सुरेश राठौर रविदासाचार्य के मंडलेश्वर भी बनाए गए थे. अब देखने की बात है कि दोनों को वाइल्ड कार्ड एंट्री से जगह मिलती है या सीधा दोनों बिग बॉस में एंट्री लेते हैं.