Haryana चुनाव में ब्राजीली मॉडल ने 22 बार डाला वोट, EC पर भड़के इमरान मसूद

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 71 सीटों पर वोटिंग जारी है. इस बीच कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए. सहारनपुर में इमरान मसूद ने कहा कि कल राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की पोल खोल दी थी… सबूतों के बावजूद EC बचकाना बयान दे रहा है… लोकतंत्र तबाह हो जाएगा, चुनाव का मतलब नहीं रहेगा. मसूद ने SIR पर सवाल उठाया कि वोटर लिस्ट में कटौती से NDA को फायदा हो रहा है.