देवबंद में बवाल, सैनी-कश्यप समाज के बीच पत्थरबाजी और फायरिंग, बुलानी पड़ी कई थानों की पुलिस
देवबंद में सैनी और कश्यप समाज के बीच बवाल हो गया है. दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थर चले. इस दौरान फायरिंग की भी बात सामने आ रही है. फिलहाल, स्थिति बिगड़ते देख इलाके में कई थानों की पुलिस लगा दी गई है. हालांकि, हालात अब भी तनाव पूर्ण बनी हुई है.
सहारनपुर के देवबंद क्षेत्र में बुधवार को सैनी और कश्यप समाजों के बीच उपजा मामूली विवाद देर रात बड़े हिंसक टकराव में तब्दील हो गया. सैनी सराय इलाके में पहले कहासुनी और मारपीट हुई. इसके बाद बात पथराव और फायरिंग तक पहुंच गई. करीब एक घंटे तक चले इस घटनाक्रम से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और हालात काबू से बाहर होते देख पुलिस को कई थानों की फोर्स बुलानी पड़ी.
जानकारी के मुताबिक विवाद की चिंगारी बुधवार यानी 7 जनवरी को दोपहर उस समय भड़की, जब कश्यप समाज के युवक विनय अपने भाई के साथ घास लेकर लौट रहे थे. रास्ते में एक प्लॉट पर कुछ लोगों के जुआ खेले जाने की बात सामने आई. इसी दौरान गेंद लगने से कहासुनी शुरू हुई, जो मारपीट में बदल गई. विनय का आरोप है कि सैनी समाज के युवकों ने उसके साथ मारपीट की. साथ ही सिर पर भी वार किया, जिससे वह घायल हो गया था. फिर पीड़ित ने खुद का मेडिकल कराकर पुलिस को तहरीर दी, लेकिन उस समय कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.
रात होते-होते मामला और गरमा गया. कश्यप पक्ष का कहना है कि तहरीर की जानकारी मिलने के बाद कुछ लोगों ने एकजुट होकर विनय की फल की ठेली पर हमला कर दिया. फिर एक फास्ट फूड की ठेले को पलटकर मारपीट की. इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. लाठी-डंडों के साथ पथराव शुरू हुआ और फायरिंग की भी बात सामने आई. इससे इलाके में दहशत फैल गई.
वहीं, सैनी समाज की ओर से आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा गया है कि इलाके में लंबे समय से चल रहे जुए को रोकने की कोशिश की गई थी. इससे नाराज होकर कश्यप समाज के कुछ लोग लाठी-डंडों के साथ पहुंचे और पहले रेहड़ी पलटी. सैनी पक्ष का दावा है कि रात में फायरिंग कश्यप समाज की ओर से की गई. इसमें एक युवक बाल-बाल बचा.
सूचना मिलते ही देवबंद पुलिस के साथ साथ रामपुर नागल और बड़गांव थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. सहारनपुर के एसपी देहात सागर जैन ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति संभाली और दोनों पक्षों को शांत कराया. एहतियात के तौर पर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
इस पूरे घटनाक्रम में दोनों पक्षों के चार से पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं. दिन में हुई मारपीट पर कार्रवाई न होने और रात में दोनों पक्षों के बीच झड़प होने के बाद पुलिस की स्थानीय स्तर पर हुई लापरवाही पर कई सवाल उठ रहे हैं. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं, मेडिकल कराया जा रहा है. वीडियो फुटेज सहित सभी साक्ष्यों की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.