
कुछ इस अंदाज में सपा समर्थकों ने मनाया सांसद इकरा हसन का जन्मदिन
कैराना से समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद इकरा हसन का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. कैराना में सपा समर्थकों ने केक काटा. इससे पहले लखनऊ के ताज होटल में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, डिंपल यादव, जया बच्चन और अन्य नेताओं ने उनके साथ केक काटा था. अखिलेश ने शगुन में 100 रुपये का नोट भेंट किया था. वहीं समर्थकों ने भी इकरा को कई तोहफे दिए. इकरा ने सोशल मीडिया पर आभार जताते हुए कहा कि यह स्नेह उनकी सेवा की प्रेरणा है.