मुझे आतंकवादी बताया, गालियां दीं…भावुक हो गई सपा सांसद इकरा हसन, कहा-उन्हें छोड़ूंगी नहीं

सपा सांसद इकरा हसन ने सहारनपुर के छापुर गांव में मूर्तियों को खंडित करने की घटना पर गहरा रोष व्यक्त किया. उन्होंने खुद को 'आतंकवादी' कहे जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि यह गाली क्षेत्र की सभी बेटियों का अपमान है. इकरा हसन ने सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने और दोषियों पर कानूनन कार्रवाई की मांग की.

सपा सांसद इकरा हसन

कैराना से सपा सांसद इकरा हसन आज बहुत गुस्से में थीं. उनका गुस्सा उनके चेहरे से भी झलक रहा था. बुधवार को सहारनपुर के गंगोह क्षेत्र में छापुर गांव पहुंचीं सांसद इकरा हसन ने कहा कि उन्होंने मुझे आतंकवादी बताया, गालियां दी, लेकिन वह न तो डरने वाली हैं और ना ही भागने वाली. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि यह गाली उन्हें नहीं दी गई है, बल्कि इस क्षेत्र की सभी बहन बेटियों को दी गई है. इसलिए वह उन्हें छोड़ेंगी भी नहीं. सांसद इकरा हसन ने गांव के मंदिर में मूर्तियां खंडित करने की घटना पर चिंता जताई. कहा कि चाहें मंदिर हो या मस्जिद, किसी की आस्था पर चोट पहुंचाने की घटना को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

बता दें कि पिछले दिनों गांव के मंदिर में मूर्तियों को खंडित किया था. इसके बाद से ही क्षेत्र में तनाव का माहौल है. ऐसे हालात में सांसद इकरा हसन ने ग्रामीणों के बीच पहुंच कर लोगों से मीटिंग की और हर मुद्दे पर बात किया. उन्होंने कहा कि वह हमेशा से आपसी सौहार्द और भाईचारे की राजनीति करती रही हैं. जब वह चुनाव में उतरीं तो हर धर्म और हर बिरादरी के लोगों ने उन्हें अपनी बेटी-बहन मानकर समर्थन दिया. उन्होंने कहा कि आज वही समाज किसी के बहकावे में आ रहा है. यह हमारे आपसी रिश्तों की हार है.

छापुर मामले में दी सफाई

सांसद इकरा ने कहा कि जिन लोगों ने छापुर प्रकरण को अंजाम दिया, वो गिरफ्तार हैं और जेल में हैं. इस मामले में उन्होंने न तो किसी का पक्ष लिया, न ही किसी की सिफारिश की. दोषी कोई भी हो, कानून अपना काम करेगा और अपने तरीके से करेगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने उन्हें छापुर आने से मना किया था. लेकिन उन्होंने भी कह दिया कि यह उनका इलाका है और वह यहां की बेटी हैं. इसलिए वह यहां जरूर आएंगी. इस दौरान उन्होंने पूर्व सांसद पर भी भड़ास निकाली. कहा कि वह खुद को बड़ा नेता बताते हैं और उनके इशारे पर गालियां दी जाती है. इसका उनका असली चरित्र दिखता है.

सांसद ने दी खुली चेतावनी

सांसद ने इकरा हसन ने कहा कि उन्होंने न तो झुककर राजनीति किया और ना ही डरकर. कहा कि वह केवल सच बोलकर राजनीति करेंगी. कहा कि समाज को तोड़ने वाले चाहें कितने भी ताकतवर हों, उन्हें वह छोड़ेंगी नहीं. यह कहते हुए सपा सांसद इकरा हसन भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि “मैं सिर्फ सांसद नहीं, आपके समाज की बेटी हूं, मुझे गालियां देना, इस पूरे क्षेत्र की हर बेटी का अपमान करना है. लेकिन मैं चुप नहीं रहूंगी, क्योंकि बेटी होने का मतलब सिर्फ सम्मान लेना नहीं, अन्याय के खिलाफ खड़ा होना भी है.”