‘कोई पकड़े तो बोल देना…’ कहने वाले वसूलीबाज दरोगा सस्पेंड, कोतवाल पर भी गिरी गाज

सहारनपुर के चिलकाना क्षेत्र में अवैध खनन और वसूली के मामले में एक दारोगा और एक कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं चिलकाना कोतवाल को लाइन हाजिर किया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में ये पुलिसकर्मी वाहनों से वसूली करते नजर आए थे. इस संबंध में टीवी9यूपी ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. एसएसपी सहारनपुर ने इस कार्रवाई के बाद अब मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

वसूली के मामले में सहारनपुर एसएसपी का एक्शन Image Credit:

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में वसूलीबाज दरोगा संदीप कुमार और कांस्टेबल सहदेव सिंह सस्पेंड कर दिए गए हैं. नाके पर वसूली का वीडियो सामने आने के बाद TV9UP ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद सहारनपुर कप्तान ने उनके खिलाफ एक्शन लिया है. उन्होंने इसी मामले में चिलकाना कोतवाल को भी लाइन हाजिर करते हुए मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. कप्तान ने यह कार्रवाई एसपी सिटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर की है.

मामला सहारनपुर में चिलकाना क्षेत्र की पठेड़ चौकी का है. आरोप है कि इस चौकी क्षेत्र से गुजरने वाले वाहनों से ना केवल संगठित तरीके से वसूली होती है, बल्कि वसूली का पूरा रजिस्टर तक मेंटेन किया जाता है. दो दिन पहले इस वसूली का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. इस वीडियो में चौकी इंचार्ज दरोगा संदीप कुमार एक डंपर वाले को बोल रहे थे कि ‘आगे कोई रोके तो मेरा नाम बताना, कहना कि दरोगा जी से बात हो गई है.’ वीडियो को लेकर TV9UP ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की.

क्या था वायरल वीडियो में

इस खबर पर संज्ञान लेते हुए सहारनपुर कप्तान ने मामले की जांच एसपी सिटी को सौंपी और उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी दरोगा और कांस्टेबल सहदेव सिंह को सस्पेंड किया है. पठेड़ चौकी के वायरल वीडियो में चौकी प्रभारी संदीप कुमार और सिपाही सहदेव सिंह नजर आए थे. चौकी इंचार्ज वसूली की रकम गिनते दिखे तो कांस्टेबल वसूली का हिसाब रजिस्टर में मेंटेन करते नजर आया था. यह वीडियो एक डंपर चालक ने बनाया था और बाद में इसे सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया था.

वायरल वीडियो पर एक्शन

देखते ही देखते यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. इससे पुलिस महकमे की काफी किरकिरी हुई थी. जानकारी होने पर सहारनपुर के एसएसपी आशीष तिवारी ने संज्ञान लिया और अब चौकी प्रभारी के साथ ही कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. इसी क्रम में चिलकाना थाना प्रभारी चंद्रसैन सैनी को भी लाइन हाजिर किया गया है. इस कार्रवाई के बाद सहारनपुर के एसपी सिटी व्योम बिंदल ने पुलिस मीडिया सेल के माध्यम से जानकारी दी है.

यह है मामला

बता दें कि सहारनपुर में अवैध खनन और रायल्टी चोरी का मामला धड़ल्ले से चल रहा है. काफी समय से आरोप लगते रहे हैं कि अवैध खनन खुद पुलिस कराती है. पुलिस खनन सामग्री लदे वाहनों से एंट्री और एग्जिट के नाम पर वसूली करती है और खनन का माल ढोने वाली सभी गाड़ियों की डिटेल नोट करती है. दो दिन पहले इसी तरह का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें इन आरोपों की पुष्टि हुई थी. इसमें 2500 रुपये प्रति वाहन वसूली का मामला सामने आया था.