बस आज रात भर का समय है तुम्हारे पास, फिर… घर में घुसकर दरोगा ने महिला को धमकाया, वायरल हुआ वीडियो

सहारनपुर में एक दरोगा द्वारा एक महिला को धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. वीडियो में दरोगा बिना महिला पुलिस के घर में घुसकर महिला के साथ गाली-गलौज और धमकी देते नजर आ रहे हैं. एसएसपी सहारनपुर ने मामले का संज्ञान लिया है और जांच के आदेश दिए हैं. कहा कि दोषी पाए जाने पर दरोगा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सांकेतिक तस्वीर

हमेशा आपकी सेवा में तत्पर रहने का दावा करने वाली उत्तर प्रदेश अक्सर अपनी करतूतों की वजह से सुर्खियों में रहती है. कभी फरियादियों से गाली गलौज तो कभी अवैध वसूली के वीडियो सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रहे हैं. अभी हाल ही में सहारनपुर पुलिस का भी एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में एक दरोगा दबिश के बहाने बिना महिला पुलिस के एक घर में घुस जाते हैं और एक महिला के साथ गाली गलौज करते हुए उसे धमकाने लगते हैं.

अब वायरल वीडियो पर सहारनपुर एसएसपी ने संज्ञान लिया है. इस संबंध में एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है. यदि वीडियो में सत्यता होगी तो दरोगा के खिलाफ कठोर एक्शन लिया जाएगा. बता दें कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो से उत्तर प्रदेश की छवि धूमिल हो रही है. इस वीडियो में चौकी इंचार्ज खुलेआम अपनी मर्यादा को लांघता नजर आ रहा है. यह चौकी इंचार्ज घर में मौजूद महिला के साथ अभद्रता करते हुए एक रात की मोहलत देता है.

दबिश में आए थे दरोगा

वह कहता है कि ‘तुम्हारे पास बस आज रात का समय है, कल सुबह होते ही आकर कुर्सी चारपाई तोडूंगा’. बताया जा रहा है कि चौकी इंचार्ज ने घर से भागी हुई एक लड़की की बरामदगी के लिए इस घर में दबिश दी थी. यहां दरोगा ने पूरे घर की तलाशी ली, लेकिन जब लड़की नहीं मिली तो घर में मौजूद लोगों से गाली गलौज करते हुए धमकाने लगे. उस समय घर में ही मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

एसएसपी ने दिए वीडियो की जांच के आदेश

इस वायरल वीडियो में दरोगा के धमकाने का अंदाज साफ नजर आ रहा है. उनकी आवाज भी सुनी जा रही है. पीड़ित महिला ने यही वीडियो एसएसपी को सौंपते हुए दरोगा से जान माल की सुरक्षा की गुहार की है. एसएसपी ने भी महिला को भरोसा दिया कि उसके साथ पूरा न्याय होगा. उधर, एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि वीडियो की जांच कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि सत्यता प्रमाणित होने पर आरोपी दरोगा के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.