रामनगर के इन लोगों की बात सुनकर चंद्रशेखर को लगेगा झटका और मायावती होंगी खुश

सहारनपुर में भीम आर्मी की शुरुआत जहां से हुई थी, अब वही रामनगर के लोग चंद्रशेखर और उनकी पार्टी पर भड़क रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी की लखनऊ रैली के बाद ग्रामीणों ने कहा कि आकाश आनंद-कपिल मिश्रा की जोड़ी से बदलाव आएगा और BSP की रैली ने साबित कर दिया कि 2027 में बहनजी सत्ता संभालेंगी. स्थानीय दलितों ने कहा कि हम चंद्रशेखर के भी साथ हैं, लेकिन बहनजी के वोट बहनजी को ही देंगे… चंद्रशेखर आजाद ने युवाओं का नाश कर दिया… युवाओं को सड़क पर लाता है, मुकदमे करवाता है… चाहे ओवैसी से गठबंधन करे या किसी से, कुछ नहीं मिलेगा.