जहां हुआ था Iqra Hasan का अपमान वहां इस अंदाज में पहुंचे बड़े भाई Nahid Hasan

सहारनपुर के देवबंद में समाजवादी पार्टी (सपा) की PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) पंचायत में कैराना सांसद इकरा हसन के बड़े भाई व सपा विधायक नाहिद हसन पहुंचे. हमेशा आक्रमक नजर आने वाले नाहिद इस बार बेहद भावुक दिखे, इकरा के साथ मंच पर बैठे नाहिद ने कहा, ‘मेरी बहन को ‘मुल्ली-आतंकवादी’ कहना हर बेटी का अपमान है… हम हार नहीं मानेंगे.’ वहीं इकरा ने छापुर मंदिर खंडन पर दुख जताया और BJP पर साजिश का आरोप लगाया.