सहारनपुर में बाइक से पीछा कर मुस्लिम युवक पर बरसाए बेल्ट-डंडे, मौत होने तक की हैवानियत

सहारनपुर में रोडरेज की एक भयावह घटना सामने आई है. यहां पिकअप से कार टकराने के बाद मुस्लिम युवक हामिद अली को बेल्ट-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला गया. आरोपियों ने पीछा कर वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने सहारनपुर-नकुड़ मार्ग जाम कर दिया.

सहारनपुर में रोडरेज का मामला

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में शुक्रवार की रात रोडरेज की एक दिल दहलाने वाली वारदात हुई है. यहां नकुड़ कोतवाली क्षेत्र की फंदपुरी चौकी के पास कार और बाइक सवार युवकों ने 40 वर्षीय मुस्लिम युवक हामिद अली की पीट-पीटकर हत्या कर दी. आरोप है हामिद अली पिकअप लेकर जा रहा था. इस दौरान उसकी पिकअप एक कार से लग गई थी. इसको लेकर मौके पर विवाद भी हुआ, लेकिन स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों को अलग कर दिया. इसके बाद आरोपियों ने पीछाकर इस वारदात को अंजाम दिया है.

हामिद की मौत की खबर मिलते ही खेड़ा अफगान गांव के लोगों में आक्रोश फैल गया. हामिद के परिजनों समेत बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी और ठोस कार्रवाई की मांग करते हुए सहारनपुर-नकुड़ मार्ग पर जाम लगा दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस के साथ भी लोगों की झड़प हो गई. आखिर में पुलिस ने बड़ी मुश्किल से लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. इसके बाद मृत हामिद अली का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका है.

रोडरेज का मामला

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की देर शाम खेड़ा अफगान का रहने वाला हामिद अली अपनी पिकअप लेकर सहारनपुर जा रहा था. रास्ते में उसकी एक कार से टक्कर हो गई. इसको लेकर कार सवारों के साथ उसकी झड़प हुई, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को अलग कर दिया था. इसके बाद हामिद अपनी गाडी लेकर आगे निकला तो आरोपियों ने उसका पीछा करते हुए फंदपुरी चौकी के पास मोहद्दीनपुर गांव के सामने रोक लिया. यहां आरोपियों ने बेल्ट और लाठी डंडों से उसकी बुरी तरह पिटाई की. सिर में गंभीर चोट आने से हामिद सड़क पर गिरा और उसके प्राण निकल गए.

तनाव को देखते फोर्स तैनात

इस घटना के बाद ग्रामीणों के आक्रोश और तनाव की स्थिति को देखते हुए कई थानों की फोर्स को तैनात किया गया. वहीं पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. आक्रोशित ग्रामीणों से काफी देर तक बातचीत की और बड़ी मुश्किल से उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया. एसएसपी आशीष तिवारी ने लोगों को भरोसा दिया कि आरोपियों को जल्द अरेस्ट किया जाएगा. बताया जा रहा है कि सभी हमलावर पड़ोसी गांव चापरचिड़ी के रहने वाले हैं. पुलिस ने उनकी अरेस्टिंग के लिए दबिश तेज कर दी है.