कफ सिरप कांड को लेकर पूर्व भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी ने की अखिलेश की जमकर तारीफ!

कोडीन कफ सिरप कांड ने उत्तर प्रदेश की सियासत को गरमा दिया है. सहारनपुर के आरोपी विभोर राणा सहित कई गिरफ्तारियों पर भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरा. श्रीकांत त्यागी ने कहा, ‘आरोपी सजातीय (त्यागी समाज) है, इसलिए बुलडोजर नहीं चला, चुनिंदा कार्रवाई हो रही.’ उन्होंने अखिलेश यादव के बयानों का खुलकर समर्थन किया और कहा कि सपा का आरोप सही कि भाजपा अपनी जाति वालों को बचा रही.