मर्डर या सुसाइड? सहारनपुर में परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध मौत पर सस्पेंस बरकरार

सहारनपुर के सरसावा थाना क्षेत्र में कौशिक बिहार कॉलोनी में एक ही परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध मौत ने सनसनी फैला दी है. मृतकों के सीने और माथे पर गोली के निशान हैं. घटनास्थल से 3 तमंचे बरामद हुए. फिलहाल पूरा घर सील कर दिया गया. पुलिस हत्या और सामूहिक आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है. जान गंवाने वालों में पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल थे. प्रारंभिक जांच में घर में कोई जबरदस्ती के निशान नहीं मिले, लेकिन फॉरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए.