Saharanpur पहुंचे अखिलेश यादव ने ऐसा क्या किया, जिससे गरमा गई जिले की राजनीति?
सहारनपुर में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सरप्राइज विजिट ने राजनीति गर्म कर दी. पार्टी से नाराज चल रहे पूर्व विधायक साहिल खान के घर पहुंचे अखिलेश, जहां 2022 चुनाव में आखिरी समय पर टिकट कटने से खफा साहिल से गले मिले और सुलह की कोशिश की. बसपा ने उन्हें टिकट देकर समर्थन दिया था, लेकिन अब सपा की चाल से हलचल मच गई. इसके अलावा अखिलेश, पूर्व सपा नेता स्वर्गीय जगपाल दास गुर्जर के घर जाकर श्रद्धांजलि दी और परिवार से मिले. SIR सर्वे पर भी योगी सरकार पर निशाना साधा.




