आधुनिक सुविधाएं, चौड़ी सड़कें… सहारनपुर में नई टाउनशिप… कीमत ₹26 लाख से शुरू

यूपी के सहारनपुर में नई टाउनशिप योजना में सबसे किफायती घर मिलने वाले हैं, जिनकी कीमत महज 26 लाख रुपए से शुरू होगी. इसके साथ ही यहां आधुनिक सुविधाएं, चौंड़ी सड़के और बेहतर कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी. तो आखिर इस योजना में किसको घर मिल सकता है और इसकी प्रक्रिया क्या है, आपको बताते हैं.

मिलेंगा किफायती घर Image Credit:

अगर आप सहारनपुर में रहते हैं और घर खरीदने की प्लॉनिंग कर रहे हैं तो आप नई टाउनशिप योजना का लाभ उठा सकते हैं. यहां के दिल्ली रोड इलाके में आवास एवं विकास परिषद ने एक नई टाउनशिप योजना शुरू की है. इसके तहत हजारों परिवारों को किफायती घर देने की प्लॉनिंग है. इन घरों की कीमत महज 26 लाख रुपये से शुरू होगी. योजना के तहत 900 करोड़ रुपये की लागत से करीब 3 हजार एकड़ एरिया में नई कॉलोनियाँ विकसित की जा रही हैं.

मिलेंगी ये सुविधाएं

इसमें चौड़ी सड़कें, पार्क, कम्यूनिटी हॉल, बिजली, पानी के साथ- साथ बेहतर कनेक्टिविटी मिलने वाली है. दिल्ली रोड एरिया में टाउनशिप की कॉलोनियां बनने से इसकी लोकेशन और भी अहम हो जाती है. इसके चलते यह एरिया दिल्ली- सहारनपुर हाईवे से सीधा जुड़ा है. जिससे दिल्ली, मेरठ देहरादून और हरिद्वार की कनेक्टिविटी बेहद आसान होने वाली है.

ये हैं कीमतें

इस योजना में सबसे सस्ता घर 26 लाख रुपये में मिल जाएगा. वहीं लोअर इनकम ग्रुप के लिए मकान 26 से 30 लाख रुपये तक, मिडिल इनकम ग्रुप के लिए मकान 35 से 40 लाख रुपये तक, 2000 वर्ग फीट तक के प्लॉट 50 से 60 लाख रुपये तक और प्रीमियम मकान विला 1 करोड़ रुपये से ऊपर की कीमत में मिल पाएंगे. इस योजना का मकसद मिडिल क्लास परिवारों को घर मुहैया कराना है.

ये है पात्रता

घर खरीदने के लिए पात्रता भी तय की गई है, जिसके तहत आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए. परिवार में किसी के नाम पर पहले से कोई सरकारी घर आवंटित नहीं होना चाहिए. आवेदन करने वाले शख्स की उम्र कम से कम 18 साल की होनी चाहिए. इसके साथ ही आधार कार्ड, पहचान पत्र और आय प्रमाण पत्र भी जमा करना अनिवार्य होगा. इस प्रक्रिया में महिलाओं, SC- ST, EWS, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को प्राथमिकता दी जाएगी.

आवंटन की प्रक्रिया में ‘पहले आओ पहले पाओ’ पॉलिसी का पालन किया जा रहा है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन upavp.in वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है. वहीं ऑफलाइन फॉर्म सहारनपुर के आवास विकास कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं.