दहेज देने के लिए पिता ने बेची 70 हजार की भैंस, फिर भी दामाद ने बेटी-बच्चों को घर से निकाला
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पिता ने बेटी के घर को बचाने के लिए गुजारे की एक मात्र जरिया रही भैंस को बेच दिया. इसके बावजूद भी दामाद ने बुजुर्ग पिता की बेटी और बच्चों को घर से पीटकर निकाल दिया. इस मामले में पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करा दिया गया है.

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के शादियाबाद में भैंस बेचकर ससुरालवालों ने दामाद के लिए दहेज के पैसे की व्यवस्था की लेकिन, दामाद की दहेज और पैसे लेने की लालच कम नहीं हुई. आरोप है कि उसने अपनी ही पत्नी और बच्चों को पीटकर घर से निकाल दिया.पत्नी के साथ उसने दो बच्चों को भी घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद कई बार पंचायत भी हुई लेकिन, मामला न बनने पर पत्नी ने अपने पति और उसके घरवालों पर केस दर्ज कराया है. पत्नी का आरोप है कि पति का दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध है.इस वजह से पति अक्सर उसकी पिटाई करता था. पति को दूसरी महिला से शादी करनी है, इसलिए उसने पत्नी और बच्चों को घर से पीटकर बाहर कर दिया है.
बावजूद इसके विवाहिता ससुराल में रही और इस दौरान साल 2023 में एक बेटा पैदा हुआ और उसके कुछ दिन बाद वह दोबारा गर्भवती हुई और पेट में बच्चा आने के बाद पति और ससुराल के लोगों के द्वारा उसे मार पीटे जाने लगा. इसके बाद वह मायके चली गई और फिर साल 2024 में एक लड़की भी पैदा हुई.
दिए गए दहेज के सामान
ये मामला शादियाबाद इलाके के एक गांव का है जहां की रहने वाली एक महिला की शादी बरेसर थाना क्षेत्र के दिलीप बिंद से 2020 में हुई और शादी में मायके वालों ने दहेज के सारे सामान और नगदी भी दिए. लेकिन, उस समान और नगदी से दिलीप के परिवार वाले संतुष्ट नहीं थे. वे लोग शादी में विदाई के समय ही मोटरसाइकिल और सोने की चेन की मांग करने लगे. इसके बाद बारात में आए हुए लोगों को समझाने पर विवाहिता की विदाई हुई लेकिन ससुराल पहुंचने पर पति के साथ ही जेठ और परिवार के दूसरे सदस्य शारीरिक और मानसिक रूप से मोटरसाइकिल सोने की चेन व अन्य सामान लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे.
बेटी के पैदा होने के बाद विवाहिता अपने ससुराल गई जहां, फिर उसे दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा इसके बाद उसने अपनी आपबीती अपने पिता को बताई. उस समय पिताजी ने अपने उस भैंस को 70000 में बेच दिया जिसके दूध की बिक्री से उसके परिवार का भरण पोषण होता था. लेकिन, उसका पति और परिवार के लोग तब भी खुश नहीं हुए और फिर 27 जून 2025 को एक बार फिर से विवाहिता और उसके बेटा-बेटी के साथ मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया.
जलाकर मारने की दी धमकी
इसके बाद विवाहिता किसी तरह से अपने मायके पहुंची और मायके वालों ने भी बेटी की विदाई को लेकर कई बार पंचायत भी किया. लेकिन, ससुराल वाले हैं कि बगैर दहेज के मानने वाले नहीं थे. इतना ही नहीं जबरदस्ती करने पर विवाहिता को जलाकर मार डालने का भी धमकी दे रहे थे. ऐसे में विवाहिता लाचार और परेशान होकर शादियाबाद पुलिस में अपने पति सहित परिवार के कुल 6 सदस्यों के खिलाफ शिकायत किया. शिकायत में उसने यह भी बताया कि उसके पति का किसी अन्य महिला से संबंध है और वह उसे महिला से परिवार के लोग उसकी शादी करना चाहते हैं और उसके शिकायत के आधार पर पुलिस ने दहेज प्रतिषेध अधिनियम के साथ ही विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.