सड़क पर प्रदर्शन, थाने पर पथराव और लाठी चार्ज; शाहजहांपुर में देर रात क्यों भड़का बवाल?

शाहजहांपुर में सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के बाद बवाल हो गया. दंगा होने की आशंका पर हरकत में आई पुलिस ने डंडे फटकार कर लोगों को खदेड़ा. इसी क्रम में पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक को अरेस्ट कर लिया है. फिलहाल जिले में धारा 153 लागू कर दी गई है.

शाहजहांपुर में देर रात भड़का बवाल Image Credit:

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शुक्रवार की शाम से ही सांप्रदायिक बवाल शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा धर्म विशेष के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर भड़के इस बवाल के बाद पुलिस को लाठीचार्ज तक करना प़ड़ा है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है. इसके बाद भी लोग शांत नहीं हुए तो पुलिस ने डंडे फटकार कर भीड़ को खदेड़ा. फिलहाल मौके पर तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है.

पुलिस के मुताबिक शाहजहांपुर के रहने वाले आरोपी केके दीक्षित ने सोशल मीडिया पर मुस्लिम समुदाय और पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी. इसकी जानकारी होने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी तुरंत हरकत में आई और आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया. इसके बाद भी लोग हंगामा करते हुए थाने पहुंच गए और घेराव कर थाने पर पथराव करने लगे. इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए लोगों को खदेड़ने की कोशिश की.

खुद सड़क पर उतरे DM-SP

स्थिति यहां तक आ गई कि एसपी राजेश द्विवेदी खुद भारी पुलिस बल के साथ सड़क पर उतरे. मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ ही पीएसी के जवानों की तैनाती की गई. पुलिस के उच्चाधिकारियों ने सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने की खूब कोशिश की, बावजूद इसके लोग नहीं माने तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने लोगों से किसी भी तरह के अफवाह में नहीं पड़ने की अपील की है. उन्होंने लोगों को आगाह किया कि अफवाहों को प्रसारित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

BNS की धारा 153 (144) लागू

हालात को देखते हुए शाहजहांपुर में BNS की धारा 153 (144) लागू कर दी गई है. बावजूद इसके पूरी रात बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर जमा होते रहे. जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक फिलहाल जिले में शांति कायम है. लोगों को अपने घरों में लौट जाने के लिए समझाया गया है. जानकारी के मुताबिक सदर बाजार थाना क्षेत्र के बहादुरगंज सब्जी मंडी के पास रहने वाले एक युवक केके दीक्षित ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की थी. खुद को पत्रकार बताने वाले इस युवक की पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई. इसके बाद सदर बाजार थाना प्रभारी ने आरोपाी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अरेस्ट किया है.

ऐसा भड़का बवाल

पुलिस के मुताबिक जैसे ही लोगों को इस पोस्ट की जानकारी हुई, लोग लाल इमली चौराहे पर इकट्ठा होने लगे. इसके बाद जुलूस के रूप में लोग पंखे चौराहे की ओर बढ़े. उस समय तक भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच चुका था और लोगों को खदेड़ा गया. इस दौरान जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी खुद सड़क पर उतरे और लोगों को समझाने की कोशिश की. इसके बाद बड़ी मुश्किल से शहर के हालात सामान्य हो सके. हालांकि अभी पुलिस और प्रशासन की अलग अलग टीमें भ्रमणशील हैं.