वीकेंड पर मौज मस्ती करने जा रहे थे हरिद्वार, तभी खड़े कैंटर में घुस गई कार; शामली हादसे में चार की मौत

उत्तर प्रदेश के शामली में पानीपत-खटीमा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ. हरिद्वार जा रहे चार दोस्तों की तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े कैंटर से टकरा गई. टक्कर इतनी भयावह थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सभी चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस जांच कर रही है कि कहीं तेज रफ्तार या नींद का झोंका तो दुर्घटना का कारण नहीं.

शामली हादसे में चार की मौत Image Credit:

उत्तर प्रदेश के शामली में शुक्रवार की देर रात एक भीषण हादसा हुआ. इस हादसे में सड़क किनारे खड़े कैंटर में तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दिया. इस हादसे में जहां कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं कार सवार चारों लोगों की मौत हो गई. यह हादसा शामली के बाबरी थाना क्षेत्र में पानीपत–खटीमा हाईवे पर बुटराडा फ्लाईओवर के पास का है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचित कर दिया है. परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

बाबरी थाना पुलिस के मुताबिक गांव बुटराड़ा के पास हाईवे पर सड़क के किनारे एक कैंटर खड़ा था. इतने में हरियाणा की ओर से आई तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और देखते ही देखते इस कैंटर में पीछे से टक्कर मार दिया. टक्कर इतना तेज था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से कैंटर में घुस गया. इससे कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं कार में बैठे चारों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को गाड़ी में से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

परिजनों के आने पर होगा पोस्टमार्टम

सूचना मिलने पर खुद एडिशनल एसपी संतोष कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि चारों युवक हरियाणा में चरखी दादरी के रहने वाले थे. पुलिस ने उनके परिजनों को सूचित कर दिया है. उन्होंने बताया कि परिजनों के आने पर पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराएगी. पुलिस के मुताबिक इस हादसे में मृत चारो युवक दोस्त थे और किसी कंपनी में काम करते थे. यह चारों वीकेंड को एंजॉय करने के लिए शुक्रवार की रात हरिद्वार जाने के लिए निकले थे.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के मुताबिक जब यह हादसा हुआ, उस समय कोहरा भी नहीं था. ऐसे में अभी तक साफ नहीं हो सका है कि हादसे की वजह क्या है. हालांकि कार की हालत को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसे के वक्त कार की स्पीड 100 किमी प्रतिघंटा से अधिक रही होगी. आशंका यह भी है कि कार चला रहे ड्राइवर को नींद का झोंका आया होगा या फिर वह नशे में होगा. पुलिस फिलहाल इन आशंकाओं पर अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्थिति साफ हो सकेगी.

रिपोर्ट: श्रवण पंडित, शामली