श्रावस्ती: मूंगफली समझ जंगल में रण के बीज खा गए 30 बच्चे, बिगड़ी हालत तो मच गया हड़कंप

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां जंगल में मूंगफली समझकर 'रण के बीज' खाने से 30 बच्चे बीमार पड़ गए. घर पहुंचते ही उनकी हालत बिगड़ने लगी और गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां 20 को छुट्टी मिल गई, लेकिन 10 बच्चों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

श्रावस्ती के अस्पताल में भर्ती बच्चे Image Credit:

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती के जंगलों में घूमने गए 30 बच्चे रण के बीज खाकर बीमार पड़ गए हैं. मूंगफली के दाने समझकर इन बच्चों ने रण के बीज खा लिए. इसके बाद उनकी तबीयत खराब होने लगी. घर पहुंचते पहुंचते इन बच्चों की हालत ऐसी बन गई कि मोहल्ले में हड़कंप मच गया. आनन फानन में सभी बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 20 बच्चों की हालत में सुधार हो गया. लेकिन बाकी के 10 बच्चों की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों की विशेष निगरानी में रखा गया है.

घटना शुक्रवार की देर शाम श्रावस्ती के भिनगा कोतवाली क्षेत्र में केशवपुर गांव की है. स्थानीय लोगों के मुताबिक गांव के बच्चे रोज की तरह खेलने के लिए पास के जंगल में चले गए थे. वापसी के दौरान जंगल से लगते खेत की मेड़ पर उगे रण के बीज को इन बच्चों ने मूंगफली समझ लिया और सभी बच्चे तोड़-तोड़कर खाने लगे. इसके बाद जैसे ही यह बच्चे अपने घरों में पहुंचे, एक-एक कर उनकी तबीयत खराब होने लगी. एक साथ इन सभी बच्चों की हालत खराब होने की खबर सुनकर गांव में हड़कंप मच गया.

10 बच्चों की हालत नाजुक

गांव वालों के मुताबिक आनन फानन में सभी बच्चों को अस्पताल ले जाया गया. इनमें कुछ बच्चों को निजी गाड़ियों से तो कुछ बच्चों को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने सभी बच्चों का प्राथमिक उपचार किया. इस दौरान 20 बच्चों की हालत में सुधार होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई. वहीं बाकी 10 बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें डॉक्टरों की सघन निगरानी में रखा गया है. डॉक्टरों के मुताबिक इन सभी बच्चों की हालत अभी स्थिर है और हालत में सुधार होने तक अस्पताल में ही रखा जाएगा.

उड़ी थी अफवाह

सभी बच्चों के एक साथ बीमार पड़ने को लेकर एक अफवाह उड़ गई थी. लोग इस संबंध में तरह तरह की बातें करने लगे थे. कोई भूत प्रेत की बात कर रहा था तो कोई कुछ और, हालांकि अस्पताल में बच्चों ने जब घटनाक्रम की पूरी कहानी बताई तो लोग हैरान रह गए. ग्रामीणों के मुताबिक जंगलों में उगने वाला रण काफी जहरीला होता है और इसे खाकर पहले भी कई लोग बीमार पड़ चुके हैं.

Latest Stories