8 साल की बेटी के साथ दरिंदगी करता था पिता, मासूम ने मामी को सुनाई आपबीती

यूपी के उन्नाव से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. आरोप है कि एक पिता अपनी ही मासूम बेटी के साथ हैवानियत करता था. जब बच्ची ने अपनी मामी को पूरी बात बताई तो उसके बाद हैवान पिता की सारी काली करतूतें सामने आ गईं.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

यूपी के उन्नाव से एक हैवानियत की ऐसी घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने बाप- बेटी के रिश्ते को तार- तार कर दिया. मामला आसीवन थाना क्षेत्र का है. आरोप है कि यहीं का रहने वाला एक शख्स अपनी ही 8 साल की बेटी का यौन शोषण करता था. नाबालिग बेटी ने अपने साथ हुई घटना की बात जब अपनी मामी को बताई, तो पूरा मामला सामने आया. इसके बाद लड़की के मामा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है.

ससुराल में रह रहता था आरोपी

जानकारी के मुताबिक आरोपी की पत्नी बीमार थी. इसीलिए वो अपनी पत्नी और बेटी के साथ ससुराल में रह रहा था. पड़ोसियों की मानें तो वो मुबंई में सिलाई का काम करता था. लेकिन पत्नी की बीमारी के चलते पिछले साल ससुराल लौट आया था. बताया जा रहा है कि आरोपी शराब पीने का आदी है और नशे की हालत में वो अपनी ही मासूम बेटी के साथ गलत हरकतें करता था.

मासूम ने सुनाई आपबीती

बच्ची ने बताया कि जब उसकी मां और भाई बहन सो जाते थे तो पिता उसे अलग कमरे में ले जाता और उसका यौन शोषण करता था. उसकी दरिंदगी का ये सिलसिला पिछले 2 से 3 महीनों से चल रहा था. वह बेटी से कहता था कि ये बात किसी को मत बताना. लेकिन बेटी ने पूरी आपबीती अपनी मामी को सुना दी.

मामला सामने आने के बाद आरोपी के साले यानी बच्ची के मामा ने पुलिस को तहरीर दी. जिसके आधार पर पुलिस ने आसीवन थाने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. फिलहाल आरोपी जेल में है लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर पिता ही अपनी बेटी की आबरू लूटने को आमादा हो जाए तो आखिरकार बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसे दी जाए.