मेडिकल छात्रा पर डोली MS की नियत, करने लगा बैड टच; उन्नाव में MBBS छात्रों ने जमकर काटा बवाल

उन्नाव के श्रीराम मूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज में एक छात्रा ने मेडिकल सुपरीटेंडेंट (MS) पर बैड टच का गंभीर आरोप लगाया है. छात्रा का कहना है कि शिकायत के बावजूद प्रिंसिपल ने मामले को दबाने की कोशिश की. इसके बाद एमबीबीएस छात्रों ने जमकर हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने मामला दर्ज कर निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है.

श्रीराम मूर्ति मेडिकल कॉलेज उन्नाव

उत्तर प्रदेश के उन्नाव स्थित श्रीराम मूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज की एक छात्रा के साथ बैड टच का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया कि यह वारदात किसी और ने नहीं, बल्कि मेडिकल सुपरीटेंडेंट ने अंजाम दिया है. छात्रा के मुताबिक उसने इस संबंध में प्रिंसिपल को शिकायत भी दी, लेकिन कार्रवाई के बजाय उन्होंने मामले को दबाने की कोशिश की. जानकारी होने पर कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले छात्रों ने जमकर हंगामा किया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची बड़ी मुश्किल से छात्रों को शांत कराया है.

पुलिस ने पीड़ित छात्रा और उसके परिजनों के बयान दर्ज किए हैं. इसमें पीड़िता ने बताया कि वह सोहरामऊ थाना क्षेत्र में स्थित श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई करती है. उसने बताया कि बीते 17 नवंबर को मेडिकल सुपरीटेंडेंट (MS ) उसे चिकित्सा कक्ष में बुलाया और जांच के बहाने उसके प्राइवेट पार्ट को छूने की कोशिश की. वहीं जब उसने विरोध किया तो आरोपी एमएस ने उसे धमकाया. पीड़िता के मुताबिक उसने तत्काल घटना की जानकारी कॉलेज के प्रिंसिपल को दी, लेकिन उन्होंने इस मामले में कार्रवाई के बजाय मामले को दबाने की कोशिश की.

छात्रों ने काटा हंगामा

मामले की जानकारी होने कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले सभी छात्र एकजुट हो गए और नारेबाजी करते हुए बाहर आ गए. इन छात्रों ने कैंपस में हंगामा काटते हुए एमएस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. कॉलेज के अध्यक्ष से आरोपी एमएस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की भी मांग की. छात्रों का आरोप है कि इस घटना की शिकायत करने पर प्रिंसिपल ने भी छात्रों के खिलाफ को धमकाया और उनके खिलाफ एक्शन लेने की धमकी दी. यह हंगामा काफी देर तक चलता रहा. इस दौरान सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.

छात्रा ने दी तहरीर

मौके पर पहुंची पुलिस को पीड़ित छात्रा ने लिखित तहरीर दी है. बताया कि इस घटना से वह मानसिक तौर पर आहत है और अब उसे न्याय चाहिए. छात्रों की बढ़ती संख्या और उनके आक्रोश को देखते हुए कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि पुलिस ने बड़ी मुश्किल से छात्रों को समझा बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने पीड़िता को भरोसा दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और दोषी पाए जाने पर एमएस के खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई भी होगी. सीओ हसनगंज अरविन्द चौरसिया के मुताबिक मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है.