यूपी में फर्जी कागजों से अध्यापक बने 22 शिक्षकों की छुट्टी, FIR भी होगी दर्ज

उत्तर प्रदेश में विभिन्न सरकारी स्कूलों में नियुक्त 22 सहायक अध्यापक को बर्खास्त किया गया है. जांच में इन सभी के प्रमाण-पत्र जाली पाए गए. इन 22 शिक्षकों में 15 महिला और 6 पुरुष शामिल है. माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के भी आदेश जारी किए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर Image Credit:

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग ने फर्जी कागजों से सहायक अध्यापक बने 22 शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है. विभाग की गई जांच में इनके दस्तावेज जाली पाए गए थे. इन 22 शिक्षकों में 15 महिला और 6 पुरुष अभ्यार्थी सामिल हैं . इस सभी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज होगी. साथ ही इनको अब तक मिले वेतन की वसूली को लेकर भी आदेश जारी किए गए हैं.

साल 2014 में आजमगढ़ मण्डल में सहायक अध्यापक के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. इनका भर्ती मेरिट के आधार पर किया जाना था. काउन्सिलिंग द्वारा रिक्त पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन और जांच की गई. जिसमें इन 22 अभ्यर्थियों के अंकपत्र फर्जी पाये गये हैं. वहीं, माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने अब इनकी छुट्टी कर दी है.

इन 22 टीचरों को किया गया बर्खास्त

यह कार्रवाई शैक्षिक प्रमाण-पत्रों के सत्यापन के बाद की गई है. साथ ही अब तक प्राप्त वेतन की वसूली का आदेश जारी किया गया है. संबंधित जिले के जिला विद्यालय पर्यवेक्षक को एफआईआर दर्ज करने को भी निर्देश दिया गया है. ये सभी यूपी के मऊ, लखनऊ, बाराबंकी, आजमगढ़, कानपुर देहात और बलिया में अलग-अलग स्कूलों में तैनात थे.

नाम विद्यालय का नाम
विनय कुमार यादवराजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवदह, मऊ
पवन कुमारराजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कबूलपुर बाराबंकी
अतुल प्रकाश वर्माराजकीय हाईस्कूल काजीबेहटा, बाराबंकी
अंकित वर्माराजकीय हाईस्कूल काजीबेहटा, बाराबंकी
लक्ष्मी देवीराजकीय हाईस्कूल रसूलपुर बाराबंकी
विवेक सिंहराजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चककुचाई, मऊ
राज रजत वर्माराजकीय इण्टर कालेज, सैरपुर, लखनऊ
रोहिणी शर्माराजकीय बालिका इण्टर कालेज बेहटा बीकेटी, लखनऊ
अमित गिरिराजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मडोना बुलन्दशहर
रूचि सिंघलराजकीय हाईस्कूल सोना सहारनपुर
प्रियंकाराजकीय हाईस्कूल दानापुर कयामपुर, बाराबंकी
नूतन सिंहराजकीय बालिका हाईस्कूल पुलन्दर कानपुर देहात
दीपा सिंहराजकीय बालिका हाईस्कूल गोतवां मझवां, मीरजापुर
अनीता रानीदीन दयाल उपाध्याय रा.मा.ई.का. कटिहारी बडराव, मऊ
प्रीति सिंहराजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवगांव, आजमगढ़
नन्दिनीराजकीय उच्चतर विद्यालय सई जलालपुर, जौनपुर
आनन्द सोनीराजकीय इण्टर कालेज जैदपुर, बाराबंकी
गीताराजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटैली, आजमगढ़
सलोनी अरोराराजकीय हाईस्कूल मित्तई देवा, बाराबंकी
किरन मौर्याराजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एकइल, बलिया
रूमन विश्वकर्माराजकीय बालिका इण्टर कालेज बगवार आजमगढ़
सरिता मौर्याराजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रजौली, बलिया