उठक- बैठक लगवाई, सिर के बल खड़ा कराया… अयोध्या नगर निगम की ठेलेवालों को तालिबानी सजा
यूपी के अयोध्या में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान ठेले वालों को कठोर सजा दी जा रही है. पहले उनसे उठक- बैठक लगवाई गई, फिर उन्हें हाथों और सिर के बल खड़ा होने को मजबूर किया गया. नगर निगम के इस तरह के व्यवहार को लेकर लोग गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं.
यूपी के अयोध्या में नगर निगम के एक दल का अतिक्रमण हटाने के दौरान ठेले वालों पर कार्रवाई का एक अमानवीय चेहरा सामने आया है. इस पूरे घटनाक्रम के फुटेज सोशल मीडिया पर भी देखे जा सकते हैं. हालांकि TV 9 वायरल फुटेज की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. इसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग ठेले-खोमचे वालों को हाथ के बल उल्टा खड़ा होने को मजबूर कर रहे हैं.
मामला सामने आने के बाद अब महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं. उनका कहना है कि अपर नगर आयुक्त को इस मामले की जांच सौंपी गई है. जांच के बाद मामले में जो भी दोषी पाया जाता है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
लोग बोले- यही है तालिबानी सजा
जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से अयोध्या नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई चल रही है. इसी बीच शुक्रवार को नगर निगम की टीम एक जगह पर पहुंची और और कार्रवाई शुरू की. जब वहां कुछ ठेले वाले दिखाई दिए तो इन लोगों ने उन्हें पकड़ लिया.
इसके बाद करीब दर्जनभर लोगों से पहले उठक- बैठक लगवाई गई, जब वे थक गए तो फिर उन्हें दीवार के सहारे हाथों के बल खड़ा होने के लिए मजबूर किया गया. आसपास मौजूद दुकानदारों का कहना है कि नगर निगम की ये सजा तालिबानी सजा से कम नहीं है.
अधिकारी ये बोले
जब इसे लेकर अपर नगर आयुक्त भरत भार्गव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को हाथ के बल उल्टा खड़े करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसकी जांच रिपोर्ट महापौर को सौंप दी गई है. उनका कहना है कि इस मामले में जो लोग भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
तो वहीं न्याय पीठ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सर्वेश अवस्थी का कहना है कि उन्होंने इस मामले का खुद से संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है. उनका कहना है कि वीडियो में कुछ नाबालिग भी नजर आ रहे हैं. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी.