यूपी में BJP का नया प्रदेश अध्यक्ष: क्या महिला संभालेगी कमान? जानिए रेस में कौन-कौन है आगे..
उत्तर प्रदेश में बीजेपी के संगठनात्मक ढांचे में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. पार्टी जल्द ही नई प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर सकती है, लेकिन इस बार अध्यक्ष की रेस में कई महिला नेताओं का नाम भी शामिल है. साध्वी निरंजन ज्योति, रेखा वर्मा सहित और महिला नेता शामिल हैं. जानते हैं बीजेपी की स्ट्रैटेजी के पीछे की वजह क्या है, आखिर इतने बड़े संगठनात्मक बदलाव की संभावना क्यों जताई जा रही है?
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संगठनात्मक ढांचे में बड़े बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है.पार्टी जल्द ही नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने की तैयारी में है, और इस बार एक महिला को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है. अगर ऐसा हुआ तो यह उत्तर प्रदेश BJP के इतिहास में पहली बार होगा, जब कोई महिला प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी संभालेगी. इस दौड़ में कई दिग्गज महिलाओं के नाम शामिल हैं, जिनकी चर्चा जोरों पर है. आइए जानते हैं, कौन-कौन हैं इस रेस में आगे और क्या है उनकी ताकत.
BJP ने हाल के सालों में महिलाओं को राजनीतिक नेतृत्व में बढ़ावा देने पर जोर दिया है. केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार ने 33 प्रतिशत महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी दी है. उत्तर प्रदेश में महिलाओं की बढ़ती मतदाता भागीदारी ने पार्टी को इस दिशा में प्रेरित किया है. यूपी में 2027 के विधानसभा चुनाव और आगामी पंचायत चुनावों को देखते हुए पार्टी एक मजबूत और लोकप्रिय चेहरा तलाश रही है. ताकि, संगठन को नई ऊर्जा दी जा सके. सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) भी इस विचार का समर्थन कर रहा है कि यूपी जैसे महत्वपूर्ण राज्य में एक महिला को शीर्ष जिम्मेदारी दी जाए.
कौन सी महिला नेता हैं इस रेस में शामिल?
साध्वी निरंजन ज्योति यूपी में BJP की एक और मजबूत महिला चेहरा हैं. उनकी साध्वी छवि और हिंदुत्व की विचारधारा के प्रति समर्पण उन्हें RSS करीबी बताया जाता है. फतेहपुर से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में उनका अनुभव उन्हें इस पद के लिए उपयुक्त बनाता है. उनकी सादगी और जनता से सीधा जुड़ाव उनकी ताकत के तौर पर देखा जाता है.
रेखा वर्मा धौरहरा से पूर्व सांसद और BJP की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. संगठन में उनकी लंबी पारी और यूपी में OBC समुदायों, खासकर कुर्मी और अन्य पिछड़े वर्गों के बीच उनकी पकड़ उन्हें इस रेस में शामिल करती है. वह जमीन से जुड़ी नेता मानी जाती हैं और संगठनात्मक काम में उनकी सक्रियता उनके अध्यक्ष के पद की दावेदारी को मजबूत करती है.
जौनपुर की रहने वाली सीमा द्विवेदी यूपी से BJP महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हैं. संगठन में उनकी सक्रियता और महिला कार्यकर्ताओं के बीच उनकी लोकप्रियता उन्हें एक मजबूत दावेदार बनाती है. हालांकि, उनकी प्रोफाइल दूसरे सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों की तुलना में कम हाई-प्रोफाइल है, लेकिन संगठन में मेहनत और समर्पण उनकी ताकत है.
गुलाबो देवी यूपी सरकार में मंत्री और BJP की वरिष्ठ नेता हैं. दलित समुदाय से आने वाली गुलाबो देवी की यूपी की ग्रामीण राजनीति में गहरी पकड़ है. उनकी सादगी और जनता के बीच काम करने की शैली उन्हें इस दौड़ में शामिल करती है. इसके अलावा एक नाम और चर्चा कृष्ण पासवान का भी हैं.. 3 बार बीजेपी विधायक कृष्ण पासवान फतेहपुर की खागा सीट से विधायक हैं.
क्यों है महिला अध्यक्ष की चर्चा?
यूपी में BJP के लिए 2027 का विधानसभा चुनाव और आगामी पंचायत चुनाव बेहद अहम हैं. पार्टी ने हाल के वर्षों में देखा है कि महिला वोटरों की भागीदारी ने उसे महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली जैसे राज्यों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.