बॉयफ्रेंड ने किया ब्लॉक तो GF ने खा लिया जहर, मेटा के अलर्ट पर पुलिस ने ऐसे बचाई जान
यूपी के बरेली में मेटा के अलर्ट के चलते पुलिस ने एक युवती को बचा लिया. झगड़े के बाद बॉयफ्रेंड ने जब उसे ब्लॉक कर दिया तो उसने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी और फिर जहर खा लिया. मेटा ने ये अलर्ट पुलिस को भेज दिया. इसके बाद उसे समय रहते अस्पताल पहुंचाया गया.
यूपी के बरेली में मेटा के अलर्ट के चलते एक युवती को बचा लिया गया. जानकारी के मुताबिक यहीं के सीबीगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा का उसके प्रेमी से झगड़ा हो गया. इसके बाद प्रेमी ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया. इसी बात को लेकर युवती ने खौफनाक कदम उठाया. लेकिन इससे पहले उसने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी और इस पूरी बात का जिक्र किया.
मेटा ने भेजा अलर्ट
जैसे ही ये मैसेज सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ, मेटा ने इसका अलर्ट पुलिस को भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने आनन- फानन में युवती की लोकेशन का पता लगाया और फिर महज 16 मिनट के भीतर युवती तक पहुंच गई. जहर खाने के बाद उसकी हालत काफी गंभीर हो गई थी. वह उल्टियां कर रही थी.
तुरंत ही परिवार वालों की मदद से उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद उसकी हालत में सुधार आया. डॉक्टरों का कहना है कि ये केस काफी क्रिटिकल था. अगर इसमें थोड़ी सी भी देरी होती तो मामला बिगड़ सकता था और युवती की जान भी जा सकती थी.
युवती ने ये बताया
काउंसलिंग के दौरान उसने बताया कि कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर उसकी एक युवक से दोस्ती हुई थी. दोनों के बीच धीरे-धीरे बातचीत और गहरी होती चली गई और उसे उस लड़के से प्यार हो गया. हालांकि पिछले कुछ समय से दोनों के बीच झगड़े होने लगे. विवाद इतने बढ़ गए कि BF ने उससे बातचीत करना बंद कर दिया और उसका मोबाइल नंबर भी ब्लॉक कर दिया. इसके बाद युवती ने खौफनाक कदम उठा लिया.
काउंसलिंग करके पुलिस ने छात्रा को समझाया कि किसी भी हालात में सुसाइड करना कोई रास्ता नहीं है. जीवन में परेशानियाँ आती रहती हैं लेकिन उनका समाधान निकाला जाता है. फिलहाल अब उसकी हालत ठीक बताई जा रही है.