लापरवाही और अपराधियों से मिलीभगत… 6 जिलों में नपे दरोगा-कोतवाल, भगवान की शरण में हरदोई पुलिस; थाने में सुंदर कांड

उत्तर प्रदेश पुलिस में लापरवाही और अपराधियों से सांठगांठ के बढ़ते मामलों पर तीन दिनों के अंदर छह जिलों में बड़ी कार्रवाई हुई है. कई कोतवाल, दरोगा और अन्य पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है. कानपुर में कोतवाल पर डकैती का मुकदमा दर्ज हुआ, जबकि मुरादाबाद में गो तस्करों को बचाने में 10 पुलिस वाले सस्पेंड हुए हैं. इस कार्रवाई से डरी हरदोई पुलिस ने तो थाने में सुंदर कांड और ग्रह शांति का पाठ कराया है.

हरदोई के थाने में हुआ सुंदर कांड का पाठ

काम में लापरवाही और अपराधियों से सांठगांठ अब यूपी पुलिस को भारी पड़ने लगी है. इस तरह के मामलों में बीते तीन दिनों के अंदर प्रदेश के छह जिलों में पुलिस अफसरों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. राजधानी लखनऊ में ही एक होटल में बवाल को नजर अंदाज करने पर तीन दिन पहले एक दरोगा और कोतवाल को सस्पेंड किया गया. उसी दिन बाराबंकी की यूनिवर्सिटी में छात्रों पर लाठीचार्ज के मामले में दरोगा-कोतवाल समेत पूरी चौकी को सस्पेंड किया गया. यहां तक कि लाठी चार्ज की गाज सीओ सिटी पर भी गिरी और उन्हें पद से हटा दिया गया.

इसी प्रकार कानपुर में एक दरोगा और कोतवाल के खिलाफ उन्हीं के थाने में डकैती का मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं मुरादाबाद में दरोगा कोतवाल समेत 10 कर्मियों को सस्पेंशन हुआ है. उधर, हरदोई में एक मौजूदा कोतवाल और एक पूर्व कोतवाल समेत अन्य पुलिस कर्मियों के सस्पेंशन के बाद यहां की पुलिस भगवान की शरण में पहुंच गई है. मंगलवार को बुढवा मंगल के मौके पर थाने में सुंदरकांड का पाठ और ग्रहशांति की पूजा कराई गई.

कानपुर में कोतवाल पर डकैती का केस

उत्तर प्रदेश के कानपुर में चकेरी कोतवाल संतोष कुमार शुक्ला और इसी थाने के दरोगा अंकित खटाना के खिलाफ डकैती, दंगा कराने, चोरी और तोड़फोड़ करने का मुकदमा दर्ज हुआ है. यह मुकदमा हाईकोर्ट के आदेश पर खुद इन्हीं के थाने में दर्ज हुआ है. थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने इस संबंध में तहरीर दी है. आरोप है कि हाईकोर्ट में लंबित विवाद के बावजूद दरोगा कोतवाल ने उनके प्लॉट पर कब्जा करा दिया. पीड़िता के मुताबिक इस विवादित जमीन पर उनकी दुकानें हैं और नियमित हाउस टैक्स भी जमा करती हैं. कहा कि दरोगा कोतवाल की मौजूदगी में लोगों ने उनके घरों में लूटपाट की और उनके परिजनों से मारपीट की. यही नहीं, जाते जाते आरोपी उनके घर से ट्रक भरकर सामान ले गए. पीड़िता ने इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पेश किया है.

मुरादाबाद में गोतस्करों को बचाया

मुरादाबाद में 10 दिन के अंदर पुलिस और गोतस्करों में साठगांठ का दूसरा मामला सामने आ गया है. आरोप है कि जिले की पाकबड़ा थाने की पुलिस के सहयोग से यहां गोतस्करी होती है. यहां तक कि बड़ी दबिश के दौरान पुलिसकर्मियों ने ना केवल गोतस्करों को बचाने की कोशिश की, बल्कि मांस से भरी गाड़ी को भी छिपाया. इस मामले में मुरादाबाद एसएसपी सतपाल अंतिल ने पाकबड़ा कोतवाल मनोज कुमार, दरोगा अनिल कुमार, महावीर सिंह, तस्लीम समेत 10 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. एसएसपी ने इन पुलिसकर्मियों के अपराध को अनुशासनहीनता और जिम्मेदारी में लापरवाही मानते हुए इनके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं.

हरदोई में सस्पेंड हुए दो कोतवाल और दरोगा

हरदोई के शाहाबाद थाना क्षेत्र में बीजेपी नेता गौरी पांडेय की हत्या तथा वारदात के बाद उनके परिजनों के साथ झड़प के मामले में तत्कालीन थानाध्यक्ष उमेश त्रिपाठी को निलंबित किया गया था. उनकी जगह पर नए कोतवाल शिव गोपाल यादव आए, लेकिन इनके आते ही पुलिस हिरासत में युवक की मौत हो गई. ऐसे में हरदोई कप्तान नीरज कुमार जौदान ने शिव गोपाल यादव के साथ युवक को हिरासत में लेने वाले दरोगा वरुण शुक्ला को सस्पेंड कर दिया था. इस घटना जिले की पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है.

बाराबंकी में छात्रों से बर्बरता पर एक्शन

बाराबंकी की यूनिवर्सिटी में छात्रों पर दम दिखाने के आरोप में दरोगा-कोतवाल समेत पूरी चौकी को सस्पेंड किया गया है. इस मामले में सीओ सिटी को भी पद से हटाया गया है. आरोप है कि यूनिवर्सिटी में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के ऊपर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी. इस घटना में 25 से अधिक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले पर संज्ञान लिया और आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए थे. सीएम के निर्देश पर मामले की जांच खुद आईजी कर रहे हैं.

बार में होती रही फायरिंग, देखती रही पुलिस

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के समिट बिल्डिंग स्थित एक बार में हुआ बवाल तो हैरान करने वाला है. आरोप है कि तीन दिन पहले बार में जमकर हंगामा हुआ था. फायरिंग हुई थी और बार मैनेजर पर तमंचे के बट से हमला हुआ था. उस समय पुलिस मौके पर मौजूद थी, बावजूद चुप्पी साधकर बैठी रही. इसके बाद बार मैनेजर ने लिखित शिकायत दी, फिर भी कई कार्रवाई नहीं हुई. बाद में घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने दरोगा-कोतवाल को सस्पेंड करते हुए इनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

हरदोई के थाने में हुई ग्रह शांति पूजा

एक हफ्ते में दो कोतवाल और एक दरोगा के अलावा दो कांस्टेबल सस्पेंड होने के बाद हरदोई की शाहाबाद थाना पुलिस ने बुढवा मंगल के अवसर पर थाने में सुंदरकांड का पाठ कराया. इस दौरान ग्रहशांति की पूजा की और भव्य भंडारे का आयोजन किया. कोतवाल के कमरे में हुए इस धार्मिक अनुष्ठान में सीओ आलोक राज नारायण, नए कोतवाल आनंद नारायण त्रिपाठी समेत पूरा स्टाफ शामिल हुआ. इस दौरान कई पुलिसकर्मियों ने कहा कि संकट बड़ा है और अब हनुमान जी ही बेड़ा पार लगाएंगे. कहा कि हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए बुढवा मंगल पर पूजा पाठ का आयोजन किया गया है.